महोबा :अवैध शराब/अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान,ढाबो का चाइल्डलाइन टीम ने किया निरीक्षण

0

महोबा। शासन के मंशानुसार अवैध शराब व अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के तहत प्राप्त आदेशों-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन पर जनपद में परमानन्द चौराहे के पास चरखारी बाई पास रोड पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया ।

इसी क्रम में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत बिच्छूपहाडिया थाना कोतवाली नगर महोबा में संयुक्त टीम के द्वारा अभियान में सम्मिलित होकर 02 क्विंटल लहन अवैध शराब बनाने वाले मिश्रण को नष्ट किया गया । इस संयुक्त अभियान में उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी नगरकालू सिंह, सीओ आबकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली योगेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

२-ढाबो का निरीक्षण कर दी बालश्रम अपराध की जानकारी

– कबरई रोड में बीजानगर के समीप स्थित ढाबो में जाकर चाइल्डलाइन टीम ने किया निरीक्षण
– ढाबा संचालको तथा रोडवेज परिसर में लोगो को चाइल्डलाइन 1098 के प्रति किया जागरूक
– किसी प्रकार की मुसीबत की घड़ी में पाये बच्चो की मदद के लिए तुरन्त काॅल करने के लिए किया प्रेरित

परिचय- ढाबा संचालको को बालश्रम अपराध के प्रति जागरूक करती चाइल्डलाइन टीम।
महोबा। बालश्रम के खात्मा के लिए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर कबरई रोड पर मौजूद ढाबो का चाइल्डलाइन की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ढाबा संचालको को बालश्रम अपराध की जानकारी दी तथा किसी भी बच्चे के द्वारा ढाबो में काम करवाने पर उचित कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही ढाबा मालिक, कर्मचारी तथा मौजूद ग्राहको को चाइल्डलाइन टाॅल फ्री नम्बर के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मियों को चाइल्डलाइन बैण्ड पहनाकर चाइल्डलाइन के उददेश्यो को बताया।

इस दौरान कहा कि यह एक टाॅल फ्री आपातकालीन सेवा है जिसका प्रमुख कार्य बच्चो के किसी प्रकार की मुसीबत में पाये जाने पर उनकी सहायता करना। खोये बच्चे, शोषण से पीडित बच्चे, भीख मांगते बच्चे सहित किसी प्रकार की समस्या में व्याप्त बच्चो को मदद पहुचाने का कार्य करता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगो को बच्चो के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी सहायता करने की बात कही। इस दौरान केन्द्र समन्वयक प्रेमचन्द्र, काउन्सलर दीपक कुमार, सुनील तिवारी, अनूप द्विवेदी मौजूद रहे

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More