अंधेरे में बिक रही अवैध शराब पर जिलाधिकारी का छापा, बडी मात्रा में अवैध शराब बरामद, कई संदिग्ध पकडे़

0
मो० सनी
फिरोजाबाद,। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद गांव नगला मवासी में अवैध रूप से बिक रही शराब पर छापा मारा।
जिलाधिकारी ने गांव पहुुचकर पहले सादी वर्दी में अपने स्टाफ को संदिग्ध से शराब लेने के लिये भेजा और संदिग्ध द्वारा शराब देने पर ही रंगे हाथ उसे पकड़ लिया।
पूछने पर उससे और शराब होने से इंकार किया परन्तु घर की तलाशी लेने पर एक बोरी में भरी कई बोतले बरामद हुयी। संभवतः यह बोतले अवैध रूप से लायी गयी है।
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा
मौके मुरारी पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की जा रही है। गांव में ही पूछतांछ पर पवन के घर पर भी छापा मारा गया उसके आसपास से उसी ब्राण्ड की शराब की कई खाली पड़ी हुयी बोतले भी बरामद हुयी।
जिलाधिकारी ने मौके से ही फोन करके पुलिस फोर्स बुलाया जिसने बरामद माल और पकडे़ गये लोगों को कब्जे मेें लेकर सर्च आपरेशन शुरू किया। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार अवैध रूप से बिकती हुयी शराब जहरीली भी हो सकती है तथा
उसके सेवन से जान भी जा सकती है अथवा गम्भीर बीमारियाॅ भी हो सकती है। उन्होने ऐसी शराब का बिल्कुल भी सेवन न करने की अपील भी की है तथा
इस प्रकार हो रही अवैध बिक्री की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या तलाक के बाद, बनने जा रहीं फिर से दुल्हन
जिससे इस पर पूरी तरह नियंत्रण लगाया जा सकें। उन्होने कहा कि पकडे़ गये लोगों पर भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More