12 बर्ष के बालक को उठा ले गया बाघ

0

शहडोल/उमरिया। उत्तर वन मंडल के ब्योहारी रेंज में एक 12 वर्षीय बालक को सोमवार की शाम बाघ उठा ले गया। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्राम बोचरो में हुई। जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि रोहित पानिका (12) पुत्र फूलचंद्र पानिका खेत की तरफ गया हुआ था। इसी दौरान अचानक बाघ आ गया और उसने मासूम बालक को अपने जबड़े में भर लिया। इसके बाद बाघ जंगल की दिशा में चला गया। देर शाम हुई इस घटना के बाद से अभी तक मासूम बालक का कुछ पता नहीं चला है।

मृत्यु की पुष्टि नहीं: प्रभारी डीएफओ नार्थ नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ बालक को उठा ले गया है लेकिन अभी इससे ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वन अमला मौके पर पहुंच गया है और मासूम की तलाश की जा रही है। इसी क्षेत्र के निकट पिछले महीने भी बाघ ने एक महिला को उठा लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। बालक को उठा ले जाने के बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और लोग वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

घंघरी में दिखा बाघ, भाग कर बचाई लोगों ने अपनी जान

सोमवार की सुबह उमरिया जिले के ग्राम घंघरी में बाघ दिखने के बाद यहां के लोगों में दहशत फैल गई। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से बाघ उमरिया नगर के आसपास मंडरा रहा है। बांधवगढ़ के बफर जोन से लगे चिर्रवाह से उमरिया नगर के वार्ड नंबर नौ करौंदिया हार तक लगभग 12 किलो मीटर क्षेत्र में बाघों की लगातार आवाजही ने यहां के किसानों को दहशत में डाल दिया है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह बाघ ग्राम घंघरी में एक बाड़े में घुस गया था

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More