अहमदाबाद शहर में थर्टी फस्ट को लेकर सार्वजनिक या निजी किसी भी प्रकार की पार्टी पर संपूर्ण प्रतिबंध :पुलिस कमिश्नर

अहमदाबाद गुजरात। कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद शहर के पुलिस कमिश्नर संजय श्रीवास्तव ने थर्टी फस्ट के संबंध में किसी भी प्रकार की पार्टी करने पर रोक लगा दिया है। टैगोर हॉल में आयोजित क्राइम कन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी दिया। आगामी महानगर पालिका चुनाव के मद्देनजर और पेन्डिंग अपराधिक मामलों के त्वरित निराकरण हेतु 25 पुलिस अधिकारियों एवं 70 पुलिस इंस्पेक्टरों सहित अन्य पुलिस की क्राइम कान्फ्रेंस आयोजित किया गया था। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढे नहीं इसे ध्यान में रखते हुए शहर के किसी भी पार्टी प्लोट या होटल में 31 दिसम्बर की पार्टी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा रात्रि के दौरान कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन होगा। इसके अलावा गुजकोप प्रोजेक्ट में जो कमियां है उसका निराकरण कर उसे नब्बे प्रतिशत से ज्यादा सफल बनाने का आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि शहर में कानून -व्यवस्था बनी रहे इसके लिए योग्य कदम उठाए जाएंगे। क्राइम कन्फ्रेन्स का मुख्य उद्देश्य शहर में होने वाले हत्या, अपहरण, लूट और रीपिटर अपराध को रोकना है। महिलाओं, बालकों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के साथ पेन्डिंग अपराधिक मामलों का निराकरण के साथ कुख्यात अपराधियों को पासा में भेजने पर जोर दिया जाएगा। सामाजिक दूरी, मास्क और कर्फ्यू का पालन सख्ती से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौत हुई है। पुलिस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एडमिन जेसीपी अजय तोमर को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए एनजीओ के साथ मिलकर डंक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्ष के बाद आयोजित पुलिस के क्राइम कान्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर के साथ संयुत पुलिस कमिश्नर, आईपीएस, जीपीएस अधिकारी, 25 सहायक पुलिस कमिश्नर, 70 पुलिस इंस्पेक्टर, स्पेशल क्राइम ब्रान्च, एसओजी और एससीएसटी सेल के अधिकारी भी उपस्थित थे। शहर में कार्यरत गेंग और असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी से सूची तैयार कराई है।

ओमप्रकाश यादव।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More