आगरा पुलिस ने तीन शातिर किए गिरफ्तार दो फरार चोरी की चार बाइक की बरामद

RJ न्यूज़ आगरा: निबोहरा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 3शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार हकिया और उन्होंने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की| मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए काटर घाट के निकट से राजाखेड़ा की ओर से आती हुई 4 चोरी की मोटरसाइकिल तीन अभियुक्तों के साथ पकड़ी| मौके से दो अभियुक्त फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश जारी है| गिरफ्तार किए गए

अभियुक्त राजू पुत्र दौजीराम निवासी ग्राम कसिया पुर मौजा बाजना थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान, धर्मेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम जैतपुर थाना दिहौली जनपद धौलपुर राजस्थान और सुभाष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम केवरी थाना बसोनी जनपद आगरा हैं| देवेंद्र पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम कसिया पुर और छोटू उर्फ पवन पुत्र पप्पू सिंह निवासी कसियापुरा मौके से फरार हो गए| पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिल फिरोजाबाद एवं अन्य आसपास के क्षेत्रों से चोरी की है |

चोरों ने बताया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल 8 अक्टूबर को थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद से चोरी की थी दूसरी मोटरसाइकिल 30 नवंबर को भोला डेरी थाना ताजगंज तीसरी 13 दिसंबर को फतेहाबाद टोल प्लाजा के निकट से चोरी किया गया चौथी मोटरसाइकिल के संबंध में जांच की जा रही है| पुलिस द्वारी बरामद की गई मोटरसाइकिल में एक एचएफ डीलक्स काले रंग की है

जिस पर कोई नंबर नहीं है यह गाड़ी थाना ताजगंज क्षेत्र से चोरी की गई दूसरी एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 80 DF 4721थाना क्षेत्र फतेहाबाद तीसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो का फर्जी नंबर यूपी 80 CN 6320 और असली नंबर यूपी 83 AD2839 जनपद फिरोजाबाद से जुड़ी है | चौथी गाड़ी पैशन प्लस है जिस पर कोई नंबर नहीं है और वह काले रंग की है| गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद उप निरीक्षक चन्द्रभान सिंह, काँस्टेबल बिजेन्द्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह आदर्श यादव और अंकित यादव आदि रहे|

विष्णु कांत शर्मा
वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More