कौशांबी- आवास के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा गरीबों से की जा रही अवैध धन उगाही
कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)-
मामला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी जिले का है।
जनपद की ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के मोअज्जमपुर गांव में रोजगार सेवक द्वारा 10—10हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है।गाँव की एक दलित महिला जिसका नाम सुकरी देवी पत्नी दूखी जो सुअर पालन करके जीवन यापन करते हैं! के आवास की पहली किस्त मे 40 हजार रुपए आये थे,जिसमें से रोजगार सेवक कमलेश कुमार ने दलित महिला को डरा धमका कर10 हजार रुपये ले लिये और कहा कि यदि पैसा नहीं दोगे तो अगली किस्त नहीं दी जाएगी।
मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो ग्राम प्रधान ने लिखित रूप से कहा है कि रोजगार सेवक द्वारा एवं उनके कुछ अन्य साथियों द्वारा गांव के लोगों से अवैध वसूली की जाती है जो सरासर गलत है मुझे इस मामले में कोई मतलब नहीं है और यह रोजगार सेवक मुझे बदनाम करने की कोशिश करता है। इसी तरह ग्राम पंचायत जमालपुर के अन्य गांवों में यह रोजगार सेवक कई लोगों से आवास के नाम पर धन की उगाही करता रहता है !
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले की शिकायत वह उच्चाधिकारियों से करेंगे।
हंसराज सिंह
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)
Comments are closed.