सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और यूपी की सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर दिल्ली आकर स्कूल देखने की चुनौती दी है। कहा है कि भले ही यूपी में सरकारी स्कूलों को देखने और फोटो खींचने पर रोक लगाई गई है, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है। आप जिस स्कूल को चाहें देख सकते हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने अमर उजाला की उस खबर को ट्वीट किया है, जिसमें आप विधायक ने यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को चुनौती दी थी।
अजीब हाल है दिल्ली के MLA @akhilesht84 ने शिक्षा मंत्री के ज़िले के स्कूल की बदहाली क्या देख ली मंत्री जी नाराज़ हो गये BSA ने आदेश जारी कर दिया कोई व्यक्ति न स्कूल देख सकता है न फ़ोटो खींच सकता है, कहाँ फँस गए योगी जी पढ़ाई की थी हिंदू मुसलमान की EXAM में आ गया “केजरीवाल माडल” pic.twitter.com/xpSpqhOQZK
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 26, 2020
Comments are closed.