मोदी सरकार बताये कि कृषि कानून वापस लेने से किसको नुकसान पहुंचेगा : सांसद भगवंत मान

उधमसिंह नगर। आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा की अगुवाई करने काशीपुर पहुंचे पंजाब के सांसद भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और मोदी सरकार से कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग की।

आप सांसद भंगवत मान ने कहा कि वह खुद एक किसान हैं और लोकसभा संगरूर का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां सबसे अधिक फसल पैदा होती है। सांसद भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों से मिलने गुजरात चले जाते हैं और अपनी पसन्द के 10 किसानों से बात कर कृषि कानून के फायदे गिना आते हैं।

जबकि उनके घर से लगभग 20 किमी दूर दिल्ली बाॅर्डर पर लाखों किसान कड़कड़ाती हुई ठंड में बैठे हैं, लेकिन प्रधान सेवक को उनसे मिलने का समय नहीं है। इतना ही नहीं भाजपा के लोग तो आंदोलनकारी अन्नदाताओं को किसान ही नहीं मानते हैं। बल्कि उन्हें आतंकवादी, माओवादी और ना जाने क्या क्या बताकर देश के अन्नदाताओं का अपमान कर रहे हैं।

सांसद भगवंत मान ने कहा कि मोदी जी यह वो अन्नदाता हैं जिनके बेटे माइनस 40 डिग्री में भी देश की सरहदों पर डटे हुए हैं। जबकि देश का अन्नदाता यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है।

आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी वाले सीएए व एनआरसी कानून लाये, लोगों ने विरोध किया तो बोले यह आपके फायदे का कानून है, आपकी समझ नहीं आ रहा। फिर नोटबंदी और जीएसटी लागू कर दी, लोगों ने विरोध किया, तो बोले कि यह बहुत फायदेमंद है। आपको समझ नहीं आ रहा, हम आपको समझायेंगे। अब यह कृषि कानून ले आये, किसान विरोध कर रहे हैं और यह फिर कह रहे हैं कि आपकी समझ नहीं आ रहा है, लेकिन यह बिल आपके लिए फायदेमंद है।

उन्होंने कहा बीजेपी वालो कैसे कानून बनाते हो, जो किसी की समझ में ही नहीं आते हैं। सांसद भगवंत मान ने कहा मोदी जी आप यह बताइये कि यदि आप इन कानूनों को वापिस लेते हो, तो इससे किसको नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा मोदी जी इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है, लेकिन अडानी-अंबानी को फायदा ही फायदा है।

वहीं मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान भगवंत मान ने कहा कि मोदी जी द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों से मंडिया खत्म हो जायेंगी और अडानी-अंबानी की जेबें भर जायेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो किसानों का दस-दस साल से बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के दिलवाया जायेगा और काशीपुर में नई चीनी मिल लगाई जायेगी।

इस अवसर पर उनके साथ किसान न्याय यात्रा के संयोजक एवं आप नेता दीपक बाली, उत्तराखंड प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया, आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, जसपुर के आप नेता अजय अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना, महिला मोर्चा की विधानसभा प्रभारी ममता शर्मा, रजनी पाल, लता प्रजापति सहित भारी संख्या में आप कार्यकर्ता तथा किसान मौजूद रहे।

वहीं इससे पूर्व जसपुर में रायपुर बाॅर्डर से कृषि बिलों के विरोध में आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में जसपुर से खटीमा तक निकाली जा रही दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा का सांसद भगवंत मान ने शुभारंभ किया। रायपुर बाॅर्डर पहुंचने पर पंजाब सांसद का आप कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहां से उन्होंने अपने काफिले के साथ नगर में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जनता ने सांसद भगवंत मान का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान सुभाष चौक पर पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद भगवंत मान ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि बिलों को काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि संसद में भी उन्होंने तीनों कृषि बिलों को वापस लेने का मुद्दा उठाया था। लेकिन भाजपा ने जबरदस्ती संसद में यह काला कानून पारित कर देश के अन्नदाताओं को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। जिसकी वजह से आज देश का अन्नदाता आंदोलनरत हैं।

उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता और किसान मिलकर भाजपा को करारा सबक सिखायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आप अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी और दिल्ली में आप सरकार द्वारा कराए गए विकास के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड में भी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More