महोबा : शहर में दिन दहाड़े अधिवक्ता को दबंगो ने खींच लिया गाड़ी में, ट्राफिक आरक्षी ने बचाया
महोबा 30 दिसंबर। शहर में दिन दहाड़े चार पहिया वाहन में एक अधिवक्ता को डालकर ले जाने का प्रयास किया गया, युवक इसमें काफी दूर तक सफल भी रहे लेकिन सुभाष चौकी के नजदीक तैनात ट्राफिक पुलिस जवान ने बचाओं-बचाओं की आवाज सुनने के बाद साहस दिखाया जिसके बाद युवक गाड़ी छोड़कर भाग गये और अधिवक्ता को उनके चंगुल से बचा लिया गया। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है, और ट्राफिक पुलिस जवान के साहस की सराहना की जा रही है। पीडि़त अधिवक्ता ने इस मामले में यहां शहर कोतवाली में एक तहरीर दी है जिसमें आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।
शहर के मलकपुरा निवासी राजकिशोर तिवारी ने यहां प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी है और बताया कि वह बुधवार को अपनी पत्नी कल्पना तिवारी को शहर स्थित सरस्वती बालिका विघा मंदिर इण्टर कालेज में छोड़कर वापस घर जा रहे थे उन्होंने बताया कि जब वह डीएवी इण्टर कालेज के नजदीक पहुंचे तो वहां उनको एक सफेद रंग की स्कार्पियों खड़ी दिखाई पड़ी तहरीर में उन्होंने उस गाड़ी का नम्बर भी लिखा है।
बकौल अधिवक्ता उन्हें गाड़ी देखकर कुछ शंका तो हुयी लेकिन वह अपनी बाईक से आगे बढ़ गये जब वह शारदा माता मंदिर के पास पहुंचे तो स्कार्पियों ने ओवर टेक किया और बाईक पर टक्कर मारकर गिरा दिया, इससे पहले वे कुछ समझ पाते या सम्भल पाते पलक झपकते ही स्कार्पियों से कुछ युवक उतरे और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाते हुए गाड़ी में खींच लिया गया, उन्होंने बचाओ-बचाओं की आवाज लगाना शुरू कर दी गाड़ी जब सुभाष चौकी के नजदीक पहुंची तो आवाज सुनकर यहां डयूटी पर तैनात याताया पुलिस का जवान ज्ञान सिंह हरकत में आ गया और साहस दिखाते हुए उसने बैरीकेटिंग व अवरोध खड़े करके गाड़ी को रोक लिया। इतना होते ही युवक गाड़ी छोड़कर भाग गये अधिवक्ता को पुलिस जवान ने सकुशल बाहर निकाला चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। अधिवक्ता ने यहां कोई आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।
जल्द गिरफ्तार होगें आरोपी : एएसपी
महोबा। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम कहते है कि, अधिवक्ता को कुछ युवको द्वारा गाड़ी में खींचकर ले जाने की कोशिश की गयी शहर में तैनात पुलिस के जवान ने साहस के साथ उन्हें बचा लिया है उन्होनें कहा कि इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीडि़त अधिवक्ता की पुलिस को तहरीर मिल गयी है तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमे गठित कर दी गयी है उन्हें अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञान सिंह के साहस की सब कर रहे सराहना
Comments are closed.