महोबा : शहर में दिन दहाड़े अधिवक्ता को दबंगो ने खींच लिया गाड़ी में, ट्राफिक आरक्षी ने बचाया

महोबा 30 दिसंबर। शहर में दिन दहाड़े चार पहिया वाहन में एक अधिवक्ता को डालकर ले जाने का प्रयास किया गया, युवक इसमें काफी दूर तक सफल भी रहे लेकिन सुभाष चौकी के नजदीक तैनात ट्राफिक पुलिस जवान ने बचाओं-बचाओं की आवाज सुनने के बाद साहस दिखाया जिसके बाद युवक गाड़ी छोड़कर भाग गये और अधिवक्ता को उनके चंगुल से बचा लिया गया। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है, और ट्राफिक पुलिस जवान के साहस की सराहना की जा रही है। पीडि़त अधिवक्ता ने इस मामले में यहां शहर कोतवाली में एक तहरीर दी है जिसमें आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।

शहर के मलकपुरा निवासी राजकिशोर तिवारी ने यहां प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी है और बताया कि वह बुधवार को अपनी पत्नी कल्पना तिवारी को शहर स्थित सरस्वती बालिका विघा मंदिर इण्टर कालेज में छोड़कर वापस घर जा रहे थे उन्होंने बताया कि जब वह डीएवी इण्टर कालेज के नजदीक पहुंचे तो वहां उनको एक सफेद रंग की स्कार्पियों खड़ी दिखाई पड़ी तहरीर में उन्होंने उस गाड़ी का नम्बर भी लिखा है।

Mahoba: Dabango dragged advocate in broad daylight in city, traffic rescuer saved

बकौल अधिवक्ता उन्हें गाड़ी देखकर कुछ शंका तो हुयी लेकिन वह अपनी बाईक से आगे बढ़ गये जब वह शारदा माता मंदिर के पास पहुंचे तो स्कार्पियों ने ओवर टेक किया और बाईक पर टक्कर मारकर गिरा दिया, इससे पहले वे कुछ समझ पाते या सम्भल पाते पलक झपकते ही स्कार्पियों से कुछ युवक उतरे और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाते हुए गाड़ी में खींच लिया गया, उन्होंने बचाओ-बचाओं की आवाज लगाना शुरू कर दी गाड़ी जब सुभाष चौकी के नजदीक पहुंची तो आवाज सुनकर यहां डयूटी पर तैनात याताया पुलिस का जवान ज्ञान सिंह हरकत में आ गया और साहस दिखाते हुए उसने बैरीकेटिंग व अवरोध खड़े करके गाड़ी को रोक लिया। इतना होते ही युवक गाड़ी छोड़कर भाग गये अधिवक्ता को पुलिस जवान ने सकुशल बाहर निकाला चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। अधिवक्ता ने यहां कोई आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।

जल्द गिरफ्तार होगें आरोपी : एएसपी

महोबा। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम कहते है कि, अधिवक्ता को कुछ युवको द्वारा गाड़ी में खींचकर ले जाने की कोशिश की गयी शहर में तैनात पुलिस के जवान ने साहस के साथ उन्हें बचा लिया है उन्होनें कहा कि इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीडि़त अधिवक्ता की पुलिस को तहरीर मिल गयी है तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमे गठित कर दी गयी है उन्हें अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ज्ञान सिंह के साहस की सब कर रहे सराहना

महोबा। ट्राफिक जवान ज्ञान सिंह के साहस को सब सलाम कर रहे है, उसके हौसले से एक अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से बचा लिया गया। ट्राफिक जवान ज्ञान सिंह यहां ड्यटी पर तैनात थे वे बताते है कि एक स्कार्पियों से उन्होंने बचाओ, बचाओं की आवाज सुनी और उनके कान खड़े हो गये और वह तुरंत हरकत में आ गये, ज्ञान सिंह का कहना है कि तेज रफ्तार स्कार्पियों को कैसे रोका जाए इसी उन्होंने तुरंत युक्ति निकाली, पहले अवरोधक लगा दिया और फिर उसके आगे बैट्री चलित रिक्शे खड़े कर दिये जिससे स्कार्पियों की रफ्तार थम गयी अपने को पुलिस से घिरा देख उस पर सवार आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गये जबकि चालक को पकड़ा गया है और उस पर ले जाये जा रहे अधिवक्ता राजकिशोर तिवारी को सकुशल बचा लिया गया, शहर वासी यातायात आरक्षी ज्ञान सिंह की तारीफ कर रहे है अधिवक्ता राजकिशोर तिवारी ज्ञान सिंह की सराहना करते हुए अघा नहीं रहे है।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More