दुल्लहपुर बाजार में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख

गाजीपुर ।दुल्लहपुर बाजार में स्थित शिव साई गारमेंट के दुकान में बीती बाजार में हड़कंप उस वक्त मच गया ।जब दुकान मालिक प्रमोद पुत्र विन्धयाचल मधेशिया की कपड़े की दुकान है।8बजे दुकान बंद कर 500मीटर दूर पर अपने घर चले गए।9बजे बन्द दुकान में जबरदस्त आग लग गयी ।आग इतना विकराल था कि बाजार के सैकड़ो दुकानदार टुल्लू व मशीन चलाकर पानी फेका लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।

फायर बिग्रेड 10,30बजे पहुची लेकिन तबतक बाजार के दुकानदारों ने समरसेबुल चलाकर दुकान को चारों तरफ से डेढ़ घंटे पानी के बौछार किया गया लेकिन लगभग बीस लाख का समान जलकर भस्म हो गया।आग पर काबू पाने की जद्दोजहद इतना विकराल हो गया था कि कही कोई बड़ा हादसा न हो जाय।आग बुझाने के लिए हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल देखने को मिला जो बच्चे बच्चे बाल्टी से पानी फेक रहे थे।

आग बुझाने में कुछ लोग हल्का झुलस गया जिसमें रामविलाश यादव, सुनील गुप्ता,धुनु अहमद,मोनू गुप्ता, ।कपड़ा व्यवसायी 1994से जघिया बनियान बेचकर बड़े पैमाने पर कपड़ा प्रतिष्ठान स्थापित किया था।अब व्यापारी पूरी तरह सड़क पर आ गया है।परिजनों को रो रो कर बिलख रहे है।वही जनप्रतिनिधियों ने पहुचकर ढाढ़स बधा रहे है।प्रधान हरिओम मधेशिया व राजस्व विभाग ने पहुँचकर मुआवजा का आश्वासन दिलाया।रात में ही दुल्लहपुर पुलिस उपनिरीक्षक मनोज तिवारी,रामनुग्रह पाण्डेय सहित 112की दोनों वाहन गाजीपुर आजमगढ़ राज मार्ग पर वाहनों को रोककर मदद करने में जुटे थे।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More