बाबरी मंडी उपद्रव में हिंदुओं के खिलाफ हुई एकतरफा कार्यवाही के विरोध में प्रदेश मंत्री भाजापा पूनम बजाज को दिया ज्ञापन

बाबरी मंडी अलीगढ़ में उपद्रव में घायल हिंदुओं को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए।

अलीगढ़ – 2020 में सी.ए.ए. व एनआरसी का विरोध कर रही राष्ट्रविरोधी तत्वों की भीड़ ने बाबरी मंडी में तुर्कमान गेट में हिन्दू बस्तियों पर हमला कर दिया था। जिसका वहां के निवासी हिंदुओं ने विरोध किया एवं बाबरी मंडी चौकी के पुलिसकर्मियों को बचाया था। उपद्रवी तत्वों की तरफ से की गई फायरिंग में कई हिन्दू घायल हुए थे जिसके संबंध में हिंदुओं की और से तीन प्रथम सूचना रिपोर्ट नंबर 37/20 अंतर्गत धारा 153 ए.307, 504 ,38/20 अंतर्गत धारा 153 ए,307, आईपीसी एवं 39/20 अंतर्गत धारा 147, 323 153-ए आईपीसी थाना कोतवाली अलीगढ़ में दर्ज हुई जिसमें मुख्य रुप से सलमान इम्तियाज, आमिर शाहरुख आदि व्यक्ति नामजद थे।

उपद्रवी तत्वों की ओर से हिंदुओं के खिलाफ की गई रिपोर्ट में बाबरी मंडी निवासी विनय वार्ष्णेय, सुरेंद्र, त्रिलोकी जेल जा चुके हैं जिनमें से सुरेंद्र तथा त्रिलोकी की जमानत हो चुकी है तथा विनय वार्ष्णेय अभी भी जेल में निरुद्ध है दूसरी ओर हिंदुओं की ओर से की गई नामजद रिपोर्ट में दूसरे पक्ष के किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई एवं अलीगढ़ प्रशासन इन जद व्यक्तियों को क्लीन चिट देने की तैयारी में है दंगे के तथाकथित पीड़ित मुस्लिम व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन पीड़ित हिंदुओं को कोई मुआवजा नहीं मिला है |

बाबरी मंडी क्षेत्र में कई हिंदुओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर उनके असले जमा कराए जा चुके हैं अलीगढ़ प्रशासन की बावरी मंडी क्षेत्र के हिंदुओं के खिलाफ की गई एकतरफा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से समस्त हिंदुओं में आक्रोश पनप रहा है तथा अपनी कही जाने वाली सरकार में भी पीड़ित हिंदुओं की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तों हिंदू हित में हिंदू जागरण समिति आंदोलन को बाध्य होगा।

ये हैं मांगे

1- बाबरी मंडी अलीगढ़ में 2 फरवरी 2020 में घायल हिंदुओं की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी तुरंत की जाए।

2- बाबरी मंडी अलीगढ़ में उपद्रव में घायल हिंदुओं को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए।

रिपोर्ट रूबी तोमर अलीगढ़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More