श्योपुर, ग्रामीणों ने गौ वंश से भरा कंटेनर पकड़ा पुलिस को बताया लिप्त

विजयपुर:- श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गसवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी अंकित शर्मा पुत्र नरेश शर्मा उम्र 20 साल ने ग्रामीणों के साथ इखट्टा होकर थाने में आकर रिपोर्ट की गसवानी आम रॉड पर समय सुबह करीबन 4 बजे की बात है कि मुझे सूचना मिली कि एक कंटेनर हल्के लाल रंग की गाड़ी से गौ वंश को भरकर विजयपुर की तरफ से गसवानी की आम रॉड पर आ रहा है

मैं अपने साथी उपेंद्र चंदेल गौरव तिवारी मनीष राजौरिया राम तिवारी दीपक तिवारी को लेकर बहुड पुलिया पर पहुंचे तो देखा एक कंटेनर HR67A0612 पीले रंग का आता दिखा जिसे हमने रोका रोकते ही ड्राइवर व अन्य साथी जंगल मे भाग गए उक्त वाहन खोलकर देखा तो उसमें 30 से 35 की मात्रा में गौ वंश भर हुआ था जिनको हमने रस्सा काटकर नीचे उतारा तो उनमें से 15 से 20 गाय व बछड़े जंगल मे भाग गए तथा 15 नग गाय बछड़ो को हमने वही रोककर रखा तभी वीरेंद्र यादव निवासी गसवानी तथा गजेंद्र यादव सिमरई को अपने बोलेरो क्रमांकMP310525 व MP31BA0452 का अपनी गाड़ी से कंटेनर व ड्राइवर एवम क्लींजर को बैठाकर ले गए तब मैंने डायल 100 नम्बर डायल कर गसवानी पुलिस को सूचना दी तब थोड़ी देर बाद गसवानी के दरोगा मय स्टाफ के आ गए थे

फिर हम लोग दरोगा जी के साथ कंटेनर क्रमांक HR67A0612 मय 15 नग गौ वंशो के गौरव तिवारी ड्राइवर से चलवाकर थाने पर लाये उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 1959 की धारा 4,6 का बटा 11 एवम मध्यप्रदेश गौ वंश प्रतिशेद अधिनियम 2004 संशोधन 2011 की धारा 4,6/9 व पशु क्रूरता अधिनियम 1959 11 डी का दंडनीय अपराध पाए जाने से अज्ञात कंटेनर HR67A0612 का चालक व अन्य तीन अक्षात के विरुद्ध अपराध कायम किया है।

वही अंकित शर्मा व ग्रामीणों का आरोप है कि हमे ऐसी जानकारी पन्द्रह से बीस दिन पहले मिली कि गौ वंशो से भरी गाड़िया निकलती है हमने जिसके बारे में चार दिन पहले गाड़ी पकड़ने की स्कीम बनाई थाने की प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर वीरू यादव ने अपनी चाल चलकर हमे नाकाम किया उसके बाद हमने कल कोशिश की हम चार चार लड़कों के ग्रुप में बट गए और छुपकर बैठ गए तब हमको थाने की प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर वीरू यादव ने देख लिया ।

वीरू यादव ने गजेंद्र यादव से बोला कि गौ वंशो से भरी गाड़ी खाली करा दो गजेंद्र यादव अपनी गाड़ी लेकर गया गाड़ी को खाली कराने की कोशिश की जब तक हम लोग मौके पर पहुंच गए हम जब तक पहुंचे तब तक गाड़ी खाली करा रहे थे गाड़ी में दो गौ वंश बचे थे और सारी गायों के रस्से काट दिए जिससे और सभी गौवंश नीचे कंटेनर से कूद कर भाग गई। जब हमने जाकर देखा तो ड्राइवर व अन्य साथी लोग गजेंद्र यादव की गाड़ी में बैठकर भाग गए उनके पास हतियार व चाकू भी थे हमने वहां जाकर थाने को फोन किया हम गाड़ियों के पीछे अपनी बाइक से पीछे पड़े तो उन्हें पकड़ नही पाए हम डर गए क्योंकि उनके पास हतियार थे।

घटना चार बजे की है हमने चार बजे ही पुलिस को फोन किया पुलिस प्रशासन छः बजे पहुंचा। हमने एस डी एम व एसडीओपी को फोन किया वह भी मौके पर नही पहुंचे।

विजयपुर पुलिस एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा से बात हुई तो बताया कि कंटेनर के ड्राइवर व अन्य लोग भाग गए हैं गाड़ी के नम्बर से जांच करेंगे।लोकल के लोगो ने कंटेनर को पकड़ा है। इस पर गौ वंश के अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। थाने के लिए प्राइवेट गाड़ी अधिकृत की गई है थाने का कार्य जब संपन्न होता है तो ड्राइवर गाड़ी को लेकर घर जाता है।

ड्राइवर गाड़ी घर ले गया या कहीं और हम इसकी तस्दीक़ करेंगे।थाने की गाड़ी अपने क्षेत्र तक कंटेनर को छोड़ने गयी है यह गलत है गाड़ी थाने में ही खड़ी है। हतियार जो मिले हैं उनमें छोटे छोटे चाकू है। जो ग्रामीण पुलिस पर लिप्तता का आरोप लगा रहे हैं यदि जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके भी खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। कंटेनर में गौ वंश की जानकारी पुलिस के संज्ञान में पहले से नही थी

यदि यह बात संज्ञान में होती तो पहले से ही कार्यवाही हो जाती। गांव वालों ने एकत्रित होकर सराहनीय कार्य किया है यह एक अच्छी उपलब्धि है।पुलिस पर लगाये हुए समस्त आरोपो की जांच करेंगे यदि कोई दोषी पाया जाता है उस पर कार्यवाही की जावेगी।

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर कई विषयों को लेकर दोषारोपण साथ मे दोषियों पर नाम दर्ज एफआईआर हो इसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस थाना गसवानी का घेराव भी किया साथ मे गसवानी मुख्य मार्ग को घेर कर कुछ समय के लिए चक्काजाम कर दिया परन्तु जब उनकी कार्यवाही की मांग पूरी हुई तब उन्होंने मुख्यमार्ग को खोल दिया एवम जाम को समाप्त किया।

 राष्ट्रीय जजमेंट

जिला संवाददाता श्योपुर
नितेश उपाध्याय

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More