चुनावी रंजिश में प्रधान प्रतिनिधी को दिन दहाड़े खुलेआम गोली मार कर हत्या।

अम्बेडकर नगर
आलापुर अंबेडकरनगर कि राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के मजगामा के प्रधान अनिल मिश्रा तथा उनके भाई सुरेंद्र नाथ मिश्रा के हत्यारों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा और उनका कुनबे सहित इनकाउंटर नहीं होगा पूरे विक्ररकांड कानपुर एक विकास दुबे की गलती पर उसके पूरे कुनबे का एनकाउंटर योगी सरकार ने करवा दिया था आज भी समाज उसी तर्ज पर एनकाउंटर चाहता है ।लोगों ने नारा दिया है तख्त बदल दो ताज बदल दो बरम हत्यारों का राज बदल दो – लेकिन हाथरस में दलित की बेटी बहन मनीषा के हत्यारों घरों पर बुलडोजर चलाना उनका कुनबे सहित एनकाउंटर हुआ वही बलिया में पिछड़े समाज के पाल जी को दिनदहाड़े गोलियों से भून देने वाले कान्हा एनकाउंटर हुआ ना उनके घरों पर बुलडोजर चला और आज अंबेडकरनगर जंपर के आलापुर तहसील के अंतर्गत थाना राजा सुल्तानपुर के मझगवां गांव के दो ब्राह्मण भाइयों अनिल मिश्रा और सुरेंद्र मिश्रा के हत्यारों के घरों पर क्या बुलडोजर चलेगा क्या उनके हत्यारों का कुनबे सहित इन काउंटर होगा इस पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है

क्या योगी सरकार न्याय का फैसला जाति और धर्म देखकर करेगी अगर बिक्रीरू कांड में एक की गलती पर उसके पूरे कुनबे का एनकाउंटर हो सकता है तो हाथरस बलिया सहित अंबेडकरनगर में क्यों नहीं और अगर इन के हत्यारों को न्यायपालिका के सामने ले जाया जाएगा तो विकरु कांड के हर चारों को न्यायपालिका के सामने क्यों नहीं ले जाया गया आज पूरा समाज रोष में है और कल अंबेडकर नगर मैं इन दोहरे भाइयों के हत्याकांड में लगभग 10,000 से ऊपर भीड़ इकट्ठा होने का अंदेशा है और सरकार के क्रियाकलापों से परेशान होकर जनता कुछ भी करने पर आमादा हो सकती है योगी मोदी हाय हाय के नारों के साथ पूरा अंबेडकरनगर गुजमान हो सकता है और जनता की मांग 24 घंटे के अंदर हत्यारों के कुनबे सहित इन काउंटर की होगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो ब्राह्मण समाज और समाज को एकजुट करके पूरे प्रदेश में पूरे देश में भाजपा का विरोध करेगा ।

अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More