एडीजी जोन ने किया दोहरे हत्याकांड स्थल का निरीक्षण

अम्बेडकरनगर: सोमवार की देर शाम को आलापुर तहसील के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर हुए दोहरे हत्या कांड की ने खबर प्रदेश मुख्यालय तक को हिला कर रख दिया। दो सगे भाइयों की हत्या की घटना स्थल का एडीजे जोन ने निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किया।
राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के मल्लूपुर मझगंवा ग्राम के प्रधनपति अनिल मिश्र व उनके सगे भाई सुरेंद्र मिश्र की सोमवार को चुनावी रंजिश में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बीती देर रात्रि में ही एडीजी जोन लखनऊ डॉक्टर एसएन साबत ने दोहरे हत्याकांड स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिस कप्तान को आरोपियों पर सख्त नकेल कसने सहित कई दिशा निर्देश दिए तथा रात्रि में ही लखनऊ वापस चले गए।

बताते चलेंकि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवा गाँव में प्रधानी चुनाव और जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दूसरा पक्ष परिवार रजिस्टर में अपना नाम बढ़वाना चाहता था जिसका मजगवां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र विरोध कर रहे थे और सोमवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष आलापुर तहसील भी गए थे।

तहसील से अनिल मिश्र और सुरेंद्र मिश्र वापस लौट रहे थे कि गाँव से पहले ब्रह्म बाबा स्थान के पास दर्जनभर से ज्यादा लोग घात लगाए बैठे थे और जैसे ही प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र अपने भाई के साथ पहुंचे कि चारों तरफ से घेरकर दबंगो ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी तथा मौके से सभी फरार हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को आजमगढ़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दोनों भाइयों की मौत हो गई।

वहीं इस पूरे मामले में तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। सूचना पर पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटना स्थल का जायजा लिया था जबकि रात्रि में ही लखनऊ जोन के एडीजी डॉक्टर एसएन साबत ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।

आकाश कुमार राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More