जरूरतमंदो की जरूरत पूरी करेगी नेकी कुटिया : सेंगर

पुराने साफ, गर्म कपड़े व कम्बल करे दान, मदद में बढ़ाये हाथ

महोबा 8 जनवरी। जरूरतमंदो की जरूरत नेकी की कुटी पूरी करेगी, यहां से गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म ऊनी कपड़े मिलेगें, हयूमन डेवलपमेन्ट एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस दिशा में शुरूआत की है इसका उदघाटन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा किया गया है, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी मौजूद रहे। सभी ने मुक्तकंठ से सोसायटी द्वारा शुरू किये गये इस काम की सराहना की है, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहां है कि यह एक बेहद नेक कदम है इससे जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचाने में मदद मिलेगी मौसम सर्दी का है और ऐसे में असहायजनों को गर्म कपड़ों की बेहद दरकार है जो अब इस कुटिया से प्राप्त कर सकेगें।

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहां है कि उन्होंने इस तरह की नेकी की दीवारों को शहरों में देखा है और इसकी शुरूआत महोबा में हो रही है, यह नागरिकों के लिए उपहार है। उन्होंने कहां कि अगर अपके पास आपकी जरूरत से ज्यादा गर्म कपड़े है तो उन्हें संस्थान को दान करे ताकि दूसरे जरूरतमंदों की जरूरतें इससे पूरी हो सके, और वे नेकी की कुटी से इसे प्राप्त कर सके। उन्होंने सोसायटी द्वारा शुरू किये गये इस काम की प्रसंशा भी की है।

सोयायटी की अध्यक्षा श्रीमती अनीता कुशवाहा ने कहां कि सोसायटी का यह कदम जिम्मेदारी, सहयोग और मानवता का प्रतीक है। उन्होंने कहां कि हम सब मिलकर जरूरतमंदो की जरूरतें पूरी कर सकते है बस इसके लिए हमें दो कदम आगे बढ़ाना होगें तो असहायजनों की मदद हो सकेगी। उन्होंने इस मौके पर जनसामान्य से अपील की यदि आपके पास पुराने साफ व नये गर्म कपड़े, कम्बल, आदि है तो उन्हें दान करे। इस मौके पर विनोद कुशवाहा, विनोद पुरवार, राजेन्द्र शिवहरे, कमलेश चौरसिया, अंकुश शिवहरे, शंशाक गुप्ता, संतोष गुप्ता, ज्योति चतुर्वेदी, राजेश चौसिया, आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More