अवैध संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे की छापामारी

 ब्लड के साथ बरामद हुआ कई आपत्तिजनक सामग्री।

दुद्धी(सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर कथित अस्पताल संचालक की लापरवाही से महिला की मौत के सप्ताहभर बाद गुरूवार को स्वास्थ्य महकमा हरकत में दिखा| जिले भर के नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोरों की जांच करने वाले नोडल आधिकारी डा गुरु प्रसाद मौर्या की अगुवाई में गठित दस्ते ने आधा दर्जन अस्पतालों पर छापामारी कर उसके वैधता की जांच पड़ताल कर अवैध रूप से रखे दो पैकेट ब्लड के अलावा कई सामान जब्त किये| महकमे की इस कारवाई की भनक लगते ही अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया| आनन फानन में कई अस्पताल संचालक बंद कर फरार हो गये|

गुरूवार को दोपहर बाद गुपचुप ढंग से तहसील मुख्यालय धमके नोडल ने अमवार मोड़ पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में छापा मारा| उस अस्पताल का लाइसेंस तो मिला,किन्तु वह रिनुअल नहीं हुआ था| वहां बोर्ड पर लिखे डाक्टर का कोई अता-पता नहीं था| इसी तरह मां काली मंदिर के समीप एक कथित अस्पताल में भी कोई डाक्टर नहीं मिला,कथित मैनेजर ही मरीजों का इलाज करते हुए मिला| इसके बाद महिला की मौत का आरोपी अस्पताल टीम को बंद मिला| इसके अलावा कुछ चिकित्सकों की जांच पड़ताल करने के बाद टीम शाम को रामनगर रेलवे फाटक के उस पार बगैर किसी प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के संचालित अस्पताल पर छापा मारा|

वहां एक नवजात समेत तीन मरीज भर्ती मिले| जिसका उपचार मैट्रिक पास युवकों द्वारा किया जा रहा था| वहां मचे अफरा तफरी के बीच अस्पताल का बोर्ड उतारा जा रहा था| टीम मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से उनकी योग्यता आदि की जानकारी लेने के बाद बोर्ड पर लिखे चिकित्सक के बाबत पूछताछ किया| वह दोनों नाम फर्जी मिले| कर्मियों द्वारा दिए गये कथित डाक्टर के नंबर पर फोन लगाने पर पटना से एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने फोन उठाया|

इसके बाद नोडल अधिकारी ने स्टोर में अन्य दवाइयों के साथ कार्टून में रखे बगैर किसी सुरक्षा मानक के रखे दो यूनिट ब्लड को जब्त किया| जो किसी सरकारी ब्लड बैंक से लाया गया था| ब्लड के बाबत मौजूद कर्मियों द्वारा कोई संतुष्ट जनक उत्तर नही दिया| टीम ने उस अस्पताल के एक शिशु वार्ड एवं एक अन्य कमरे को सील कर संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का मौक़ा दिया| डा गुरु प्रसाद मौर्य ने बताया की जब्त ब्लड की जांच कराई जायेगी|

धीरज कुमार श्रीवास्तव संवाददाता रास्ट्रीय जजमेंट सोनभद्र

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More