0 मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में महोबा को मिला जनपद का तोहफा
0 पूर्व विधायक का सपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय में हुआ सम्मान
महोबा 10 जनवरी। पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह ने साफ कहां कि उन्हें गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसी एहसास को महसूस भी किया और उसी का नतीजा है कि घर वापसी कर ली, सिंह ने कहां कि इससे पहले जिस दल मैं रहा वहां आशा के अनुरूप सम्मान नहीं मिला जो सम्मान मुझे अपने पुराने दल में मिलता रहा है, उसी का परिणाम है कि मैं सपा में वापस आ गया, यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बाते उन्होंने कहीं है।
ध्यान रहे कि अभी दो दिन पहले ही चित्रकूट आये पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की फिर से सदस्यता हासिल की है और इससे पूर्व विधायक बेहद खुश दिखाई पड़ते है पत्रकार वार्ता के दौरान उनकी यह खुशी चेहरे से भी जाहिर हो रही थी।
उन्होंने उपलब्धियों को गिनाते हुये बताया कि उन्होंने सियासत की शुरूआत मुलायम सिंह के निर्देशों के अनुसार की थी बाद में जनता दल ने उन्हें टिकट दिया और वे महोबा से विधायक बने, महोबा को जनपद का तोहफा मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में ही मिला, इसके अलावा समाजवादी पार्टी द्वारा महोबा ही नहीं पूरे बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर जब-जब सरकारे रहीं गंगा बहायी जाती रही। उन्होंने कहां कि 2022 का चुनाव यह साबित कर देगा कि समाजवादी पार्टी ही जनता जनार्दन की पहली पसंद रही है कुछ देर के लिये लोग भटक गये थे और बीते पांच साल के शासन ने उन्हें उस बात का एहसास भी करा दिया है।
आने वाले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व्यापक पैमाने पर विजय हासिल करके लखनऊ में बैठेगी। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीवन यादव द्ददा, पार्टी जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव, जिला महासचिव एडवोकेट मोहम्मद शाकिर, पूर्व विधायक कप्तान राजपूत, खेत सिंह यादव, कमलापत यादव, किशुन रिछारिया, पूर्व सभासद अमित यादव, रोशन अली छोटे मियां, शाहिद अली राजू, कुम्भकरण यादव, आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले यहां आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शाकिर एडवोकेट द्वारा किया गया।
समाजवादी पार्टी का लगातार बढ़ रहा है कुनबाअभिमन्यु सिंह समेत आधा सैकड़ा लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
महोबा। हालांकि विधान सभा चुनाव को अभी थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन पंचायत चुनाव के बाद इसकी सुगबुगाहट शुरू हो जाएगी, हवा का रुख भांपते हुये समाजवादी पार्टी का कुनबा अब शनेः-शनेः बढ़ने लगा है, समाजवादी पार्टी में अभिमन्यु सिंह शामिल हुए तो हाजी जफरउल्ला खां भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये है। पार्टी का रोजाना कुनबा बढ़ता चला जा रहा है आने वाले दिनों में पार्टी को यहां जनपद स्तर पर खासा लाभ मिल सकता है,
हालांकि तमाम लोग पहले भी सपा में रहे है लेकिन बाद में वह दूसरे दलों में चले गये लेकिन इधर विधान सभा चुनाव से पहले चुनावी वर्ष में वे दूसरे दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे है। राजनैतिक जानकारों का ऐसा मानना है कि 2022 में होने वाला सूबाई इलेक्शन आमने-सामने का होगा और सीधा संघर्ष सपा और भाजपा में होता दिखाई पड़ रहा है।
बीते पांच सालों से सूबे का निजाम भाजपा के हाथ में है, और सभी सत्ताधारी दल से खुश रहे ऐसा होता नहीं है, पांच साल के बाद जनता का मिजाज बदल जाता है, विकल्प की तलाश शुरू हो जाती है और ऐसे में समाजवादी पार्टी सूबे में 2022 इलेक्शन में गुल खिला सकती है।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट
Comments are closed.