जिला मुख्यालय पहुंच गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 से शुरू होगा अभियान

अम्बेडकरनगर: कोविड संक्रमण पर विजय को लेकर जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविशील्ड वैक्सीन के 1416 वॉयल जिला मुख्यालय पहुंच गए। इसे अकबरपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने विशेष स्टोर में रखा गया है। टीकाकरण अभियान आगामी 16 जनवरी को शुरू होगा। पहले दिन निर्धारित सभी नौ सेंटरों पर 100-100 कोरोना योद्घाओं को कोविशील्ड का टीका दिया जाएगा। टीकाकरण कराने वाले कर्मचारियों को अपने साथ एक पहचान पत्र भी लाना होगा।

चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए 28 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका लगाया जाएगा। इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी।लंबे समय से चली आ रही इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हुईं। कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए दरअसल सभी जनपदवासियों को कोविशील्ड वैक्सीन के आने का इंतजार बेसब्री से था। शुरूआती दौर में भले ही यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कोरोना योद्घाओं को लगेगी, लेकिन आम जनमानस को इस वैक्सीन का इंतजार था। पिछले लगभग एक माह से तेज हुई तैयारियों के बीच बुधवार को विशेष सुरक्षा के बीच कोविशील्ड की 1416 वायल जिला मुख्यालय पहुंच गई।

वैक्सीन लाने व उसे सुरक्षित रखने को लेकर जिले में पहले से ही जरूरी तैयारियां चल रही थीं। बुधवार सुबह वैक्सीन प्रभारी पारसनाथ विशेष वाहन से अयोध्या पहुंचे। वैक्सीन की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ अकबरपुर कोतवाली की पुलिस टीम भी अलग वाहन से अयोध्या तक गई। बुधवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड संक्रमण पर विजय के लिए पहुंची। वैक्सीन को जिला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने विशेष भवन में एहतियात के साथ स्टोर रूम में रखा गया।
वैक्सीन पहुंचने की सूचना पर सीएमओ डॉ. अशोक कुमार मौके वहां पहुंचे,

और उसके रखरखाव को लेकर बरती गई सावधानियों का जायजा लिया। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। कहा कि शासन के निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए। यदि लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. अशोक ने बताया कि 16 जनवरी शनिवार को प्रथम चरण के तहत टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पहले से ही नौ केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। इन पर टीकाकरण में कोई व्यवधान न हो इसके लिए ड्राईरन भी सफलतापूर्वक कर्मचारियों द्वारा दो चरणों में किया जा चुका है।

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए रुट चार्ट भी बनाया गया है। सभी 9 केंद्रों करीब साढ़े 4 लाख सिरिंज पहले ही पहुंच गई है, जिससे टीकाकरण अभियान के दौरान सिरिंज की किल्लत न हो। पहले दिन सभी 9 केंद्र जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, सीएचसी भीटी, सीएचसी कटेहरी, सीएचसी टांडा, सीएचसी जलालपुर, मातृ शिशु विंग भियांव, एमसीएस विंग बसखारी व पीएचसी आलापुर में 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि इन सभी को दो टीका लगेगा। 28 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा।

श्री राम राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता अंबेडकर नगर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More