पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम के द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों बेसहारा लोगों को वितरण किए कंबल

लखनऊ-गरीबों जरूरतमंदों बेसहारा इंसानों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है अदानी लखनऊ की मलिन बस्तियों में पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए

जिसमें पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान के द्वारा हर जरूरतमंद तक संगठन की तरफ से मदद पहुंचाना उनका उद्देश्य है क्योंकि इस समय हाड़ कपा देने वाली कड़ाके की ठंड से इंसानों को बचाने के लिए पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम उत्तर प्रदेश लगातार गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं ।

गरीबों मजलूमो वृद्ध एवं मजबूर लोगों की मदद करना हर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं कि ऊपर वाले ने सब कुछ दिया लेकिन अपने से कमजोर लोगों की मदद नहीं करते हैं इसीलिए आज इंसान इंसान की कीमत लगाने को तैयार है

गरीब कमजोर बेसहारा लोगों की मदद करने में हीला हवाली करते हैं इटौंजा महोना अमानीगंज अटेसुवा महिगवा पहाड़पुर डालीगंज खदरा ठाकुरगंज हुसैनाबाद सहादतगंज कैंपल रोड दुबग्गा हनुमान सेतु समीना शाह की दरगाह शरीफ पर रह रहे लोगों को कंबल देकर उनकी दुआएं मिली हनुमान मंदिर के पास बैठे कमजोर बेसहारा लोगों को भी कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए कंबल दिए

कंबल वितरण में सहयोग करने वालों में प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश सचिव हासिम बेग, प्रदेश सचिव इसहाक मोहम्मद, प्रदेश सचिव लाईक अहमद खान, संगठन के विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ के एडवोकेट शहाबुद्दीन अहमद ,एडवोकेट रजी अहमद सिद्दीकी, एडवोकेट सलमान खान, इकबाल अफजल, मुशीर अहमद, शकील इदरीशसी ,अखलाक खान के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे यह जानकारी पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के मोहम्मद अकील खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

महेंद्र मिश्रा राष्ट्रीय जजमेंट इटौजा लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More