करहिया ग्राम में पुलिस की दबिश 210 लीटर शराब जप्त 400 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया

कटनी। सरकार द्वारा अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते समय समय पर पुलिस के द्वारा अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जाती है जिससे अवैध शराब में लगाम लग सके पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करहिया ग्राम में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही थी

जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद होने के चलते पुलिस ने ग्राम में बनाने वाले नरगड़िया समाज को भारी मात्रा में अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा जिसमें पुष्पा बाई नर गडिया से 60 लीटर संगीता नर गडिया से 55 लीटर तथा दुलारी बाई नर गडिया लाला नरगडिया अमन शैलेश शेखर माझी किशन बसदेवा संदीप सनोदिया व रुकमणीबाई से भी अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया

जिसमें 210 लीटर शराब जप्त की गई एवं 400 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई,उप पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस बल के साथ एवं आबकारी बल सहित भारी मात्रा में सरकारी अमला मौजूद था जिसमें यह कार्यवाही की गई बताया गया है की नरगड़िया समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा भी किए हुए था जिस पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More