WhatsApp को छोड़ लोगों ने अपनाया ये मैसेजिंग एप 72 घंटों में जुड़े 2.50 करोड़ यूजर

नई दिल्ली :-
WhatsApp को छोड़कर लोगों ने नया मैसेजिंग एप Telegram अपनाना शुरू कर दिया है जिसके तहत सिर्फ 72 घंटों में 2.50 करोड़ यूजर जुड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि लोग Privacy Policy पर WhatsApp छोड़ रहे हैं।

मैसेजिंग ऐप WhatsApp के खिलाफ पूरी दुनिया में गुस्सा फूट रहा है। WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए जबरन यूजर्स का डेटा लेने वाली कंडिशन के खिलाफ लोगों का विरोध जारी है। इसी का फायदा मैसेजिंग ऐप Telegram को मिला है

जिसको लोग पूरी दुनिया में खूब डाउनलोड कर रहे हैं निजी डेटा लेने वाली नई पॉलिसी के खिलाफ लोगों ने WhatsApp को Uninstall करना शुरू कर दिया है। इसके बदले मैसेजिंग ऐप Telegram अब ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है।कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार दुनिया में 50 करोड़ से ज्यादा लोग Telegram डाउनलोड कर चुके हैं। पिछले 72 घंटे में 2.50 करोड़ लोगों ने ये ऐप डाउनलोड किया है।

खबर है कि इस वक्त पूरी दुनिया में WhatsApp यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की ओर रुख कर रहे हैं। अपनी निजी जानकारियों को लेकर यूजर्स काफी सतर्क हो गए हैं। 5 जनवरी को नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स अब Signal या Telegram में शिफ्ट होने लगे हैं WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध हो रहा है।

लोगों की निजी जानकारी जबर्दस्ती लेने का नया फैसला WhatsApp को भारी पड़ने लगा है। इस बीच खबर है कि सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई बड़ी कंपनियों के CEO और Business Tycoons भी इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को छोड़कर दूसरी ऐप चुनने लगे हैं।

ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More