रिश्वत मांगना लेखपाल पर पड़ा भारी जिलाधिकारी ने किया निलंबित

आर जे न्यूज़
गोंडा : भ्रष्टाचार के खिलाफ भीम मार्कंडेय सही का जीरो टालरेंस जारी है! मतदाता सूची में नाम जोड़ने वह काटने के लिए लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत संज्ञान में आते ही डीएम शाही ने ग्राम बिसवां गणेश, खरहटियी विकासखंड पडरीकृपाल की लेखपाल दीपा सैनी को सस्पेंड करते हुए सबधित लेखपाल के खिलाफ जाचं बैठा दी है तथा लेखपाल के पर्वक्षनीय अधिकारियों की भूमिका तथा नियंत्रण में शिथिलता के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए है|

बताते चले कि आज दोपहर ग्राम बिसवां गणेश, खरहटिय की लेखपाल दीपा सैनी द्वारा रिश्वत मांगने का प्रकरण संज्ञान में आया था जिस पर डीएम ने कारवाही की है जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और घटाने को लेकर आई इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित सभी अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है 6 ब्लॉकों के एडीओ आइएसबी को कारण बताओ नोटिस : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संगठन फीडिंग मैं लापरवाही पर कारवाही शुरू हो गई है सीडीओ ने 6 ब्लाकों के एडीओ आइएसबी को कारण बताओ नोटिस जारी की है! संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध न कराने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है|

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को हुनर मंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राम विकास राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का सचालन कर रहा है! योजना के तहत गाँव में महिलाओं को जागरूक करके स्वयं सहायता समूह का गठन कराने के बाद आनलाइन फीडिंग कराने के निर्देश है! गठित स्वयं सहायता समूह को तीन माह तक सफल सवाल पर रिवाल्विग फड व छह माह तक सफल सचालन होने पर कैश क्रेडिट लोन ( सीसीएल) देने की व्यवस्था है!

इसके अलावा महिलाओं को अन्न योजनाहओ का लाभ भी प्राथमिकता के आधार पर देने के निर्देश है! सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने समीक्षा के लिए अधिकारियों वा कर्मचारियों की बैठक बुलाई थी! ब्लॉकवार समीक्षा के दौरान समूह गठन व आनलाइन फीडिंग की प्रगति सबसे खराब पाई गई! सीडीओ ने विकासखंड तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर, झझरी, पडरीकृपाल, मुजेहना, रूपईडीह, इटियाथोक, मनकापुर, छपिया, बभनजोत, कर्नलगंज, परसपुर, हलधरमऊ, व कटराबाजार, के एडीओ आइएसबी को कारण बाताओ नोटिस जारी की है!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More