नेगवा,सिहुडी तेवरी से 200 लीटर कच्ची शराब जब्त,एवं 1500 लीटर महुआ लाहन नष्ट पुलिस की कार्यवाही

आर जे न्यूज़

कटनी, मनमोहन नायक।जिले में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहतआज प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप,मिश्रा एवं एसडीओपी पी के सारस्वत के निर्देशन में थाना प्रभारी स्लिमनाबाद अजय सिंह एवं थाना प्रभारी बहोरीबंद ,थाना बाकल,थाना कुठला,थाना माधवनगर एवं पुलिस लाइन से आए बल के साथ ग्राम नैगवा,तेवरी,सिहुडी मे अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर रेड की गयी |

जहाँ से करीब 200 लीटर कच्ची शराब जप्त कर लगभग 1500 लीटर लाहन नष्टीकरण किया गया।आरोपी जितेंद्र चक्रवर्ती से 65 लीटर और आरोपी गुड्डा सपेरा से 65 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्य वाही की गई।शेष आरोपी मानु सपेरा,प्रकाश,कमलेश,दीपचंद्र ज्ञानी,चैना बाई,गीता,अजय सपेरा के विरूद्ध 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्य वाही की गईl

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More