युवक ने विवाह का झांसा देकर 50 युवतियों से बनाये शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज

अहमदाबाद गुजरात। अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने सोमनाथ से एक ऐसा ठग युवक को गिरफ्तार किया है जो दसवीं पास होने के बावजूद स्वयं को गूगल का एचआर मैनेजर बताता था। अलग अलग मेट्रोमोनियल की साइट पर आईआईएम का फर्जी परिचय पत्र और 40 लाख रुपये वेतन दिखा कर अब तक 50 युवतियों को अपना शिकार बना चुका है। अहमदाबाद ,गोवा, उज्जैन, ग्वालियर और छत्तीस गढ सहित अन्य राज्यों की युवतियां इसके लालच और हवस का शिकार बनी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से 15 ईमेल, चार मोबाइल फोन, 30 सीमकार्ड, चार बनावटी परिचय पत्र, गूगल एचआर मैनेजर का नकली परिचय पत्र और अहमदाबाद की प्रतिष्ठित संस्था आईआईएम का जाली प्रमाणपत्र बरामद किया है। उक्त बनावटी डाकुमेंट के आधार पर आरोपी आरोपी संदीप शंभूनाथ मिश्रा विविध मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफ़ाइल रखता था। प्रोफ़ाइल देख कर सम्पर्क में आने वाली युवतियों को अपने प्रभावकारी बातों में फसा कर शारीरिक संबंध बनाता और उसका विडियो बना कर पैसा वसूलता और फरार हो जाता। विडियो लिक होने की डर से युवतियां अपना मुँह नहीं खोलती थी।

उल्लेखनीय है, अहमदाबाद की एक 28 वर्षीय युवती ने एक मेट्रोमोनियल की साइट पर संदीप मिश्रा की प्रोफ़ाइल देख कर सम्पर्क किया था। मिश्रा ने युवती को अपने जाल में फसा कर शारीरिक संबंध बनाया और पैसा लेकर फरार हो गया था। युवती ने उक्त युवक के खिलाफ साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अपराधी की तलाश सितम्बर 2020 से कर रही थी। बार बार सीम कार्ड बदलने के कारण पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। साइबर पुलिस मोबाइल ट्रेस के साथ अलग अलग मेट्रोमोनियल साइट पर भी वाच कर रही थी। आरोपी संदीप का लोकेशन सोमनाथ में मिलने पर स्थानीय पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया गया ।पूछ ताछ के दौरान आरोपी लगातार अपना झूठा नाम बता रहा था। डॉकुमेंट के आधार पर असली नाम सामने आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र दसवीं पास संदीप मिश्रा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है जिसके कारण लड़कियां उसके झासे में जल्दी आ जाती थी। बड़ी बड़ी बातें और सुनहरे सपने दिखाकर शारीरिक संबंध बनाता, विडियो बनाता और ब्लेक मेल कर पैसा लेता। घटना का अंजाम पूर्ण होने के बाद फरार हो जाता।आरोपी,युवतियों पर प्रभाव दिखाने के लिए अमीर परिवार के परिवार का फोटो लेकर उसमें एडिटिंग कर अपना फोटो लगाता। जरुरत पड़ने पर युवतियों के परिवार के लोगों से नकली माता पिता से मुलाकात कराता था।

ओमप्रकाश यादव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More