10 वर्षीय मासूम का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 40 लाख की फिरौती
आर जे न्यूज़
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अपहरण के बाद 10 वर्षीय बालक की हत्या करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सिढ़पुरा के पिथनपुर निवासी किशनवीर के 10 वर्षीय पुत्र लोकेश का सोमवार को अपहरण हो गया था। बुधवार शाम को गांव के बाहर एक खेत में उसका शव मिला। बालक के अपहरण और हत्या के मामले में रंजिश की बात सामने आई है। मृतक के परिजनों से 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी।
बालक के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसकी बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए थे। मामला एसटीएफ को सौंपा गया था, लेकिन बालक की सकुशल बरामदगी नहीं हो सकी। बुधवार शाम उसका शव गांव के ही अजय कुमार के खेत में बाजरा के पूरों से बरामद हुआ।
बालक के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसकी बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए थे। मामला एसटीएफ को सौंपा गया था, लेकिन बालक की सकुशल बरामदगी नहीं हो सकी। बुधवार शाम उसका शव गांव के ही अजय कुमार के खेत में बाजरा के पूरों से बरामद हुआ।
बालक के गले में रस्सी का फंदा बंधा था। शव बरामद होने की सूचना पर एसटीएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार तड़के पुलिस ने आरोपी अजय कुमार सहित तीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि बालक के पिता की आशंका पर बुधवार देररात शक के आधार पर अजय कुमार के खेत में रखे बाजरा के पूरों की तलाशी ली गई थी, जहां पूरों के नीचे दबा हुआ शव मिला। घटना रंजिश के चलते अंजाम दी गई है। मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.