कृषि कानून के विरोध में भारी जनसमर्थन किसान हमारे भगवान कांग्रेस अध्यक्ष

आर जे न्यूज़-

कटनी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर किसान आन्दोलन के समर्थन में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर कांग्रेसजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

जिला शहर कांग्रेस कमेटी कटनी के अध्यक्ष मिथलेश जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी गुड्डू व पूर्व अध्यक्ष बसन्त द्विवेदी द्वारा जुहली ग्राम के मोड़ पर सुबह होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया गया। सैकडों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने किसानों के साथ मिलकर किसानों के समर्थन में नारेबाजी करना शुरू कर दिया और सरकार द्वारा लागू किये गए काले कानून को वापस लेने की मांग करने लगे। किसानों के समर्थन में आम जनता ने भी शांतिपूर्ण ढंग से किये जा रहे प्रदर्शन का समर्थन किया।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मिथलेश जैन ने कहा कि अन्नदाता हमारे भगवान के समान है और जब वह मेहनत करके अन्न उगाता है तभी सबको भोजन मिलता है फिर चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब या राजनैतिक दल का क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि ये कैसी सरकार है जो किसानों का हक छीनकर उद्योगपतियों को देना चाहती है। जो कानून किसानों के हित में नही है जिसे लागू करने के लिए किसानों ने कभी मांग तक नही की ऐसे किसान विरोधी काले कानूनों को लागू करने के लिए सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।

किसान नेता व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल ,जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह चौहान ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय राकेश द्विवेदी गुड्डू ,रमेश सोनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बसन्त द्विवेदी ,किसान नेता शिवकुमार यादव,विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान कड़कड़ाती ठंड में दिन रात अपने परिवारजनों के साथ आंदोलन कर रहा है।

आन्दोलन में अनेकों किसानों की जान तक चली गई और अनेकों किसानों को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और कई किसानों का आजतक पता नही चल रहा है और सरकार अपने निर्णय को वापस लेने को तैयार नही है। उद्योगपतियों के इशारे पर किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों से बातचीत करने के प्रयास तक नही किये जा रहे है जिससे जनता में भी आक्रोश व्याप्त है।

प्रदर्शन के पश्चात किसानों के साथ मिलकर कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार महोदया को सौंपकर काले कानूनों को वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजकिशोर यादव, हेमा शर्मा ,अंकित चतुर्वेदी ,गोविंद सचदेवा, आफताब अहमद ,राजकुमार विश्वकर्मा, राजा जगवानी, अज्जु सोनी ,हितेन्द्र स्वर्णकार, विजय बक्सरे, सुधीर पटेल, के पी सिंह, विनोद श्रीवास, गगन तिवारी, सुशील साहू, दीपक केशरवानी, विवेक वर्मा, साक्षीगोपाल साहू सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More