दरभंगा (बिहार ) कमतौल पुलिस ने उत्पाद कंपनी के प्रतिनिधि से नकली सामानों को किया बरामद

कमतौल थाना क्षेत्र में बिते गुरुवार की देर संध्या ,दरभंगा कमतौल पथ किनारे डी पी एस स्कूल के समीप  कमतौल पुलिस ने उत्पाद कंपनी के प्रतिनिधि के साथ एक घर में छापामारी कर हैवल्स इंडिया लिमिटेड,उषा इंटरनेशनल, टाटा कंज्यूमर ब्रेभरी लिमिटेड एवम्रैकिट बल्क्रस(डेटोन)कंपनी के नकली उत्पाद का जखीरा बरामद किया है ।मौके पर मकान मालिक रामबाबू साह को गिरफ्तार कर लिया जिसे तत्काल निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है ।कारोबारी मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार है ।जिन्होंने मकान किराया पर लेकर नकली माल सप्लाई करने का धंधा करते है । उपभोक्ताओं से मिली गुणवत्ता की शिकायत पर निर्माता कंपनियों ने  कारवाई कराई है।

 इस संदर्भ में हैवल्स इंडिया लिमिटेड एवम् उषा इंटरनेशनल के प्रतिनिधि व नाला सुपारी पूर्व के काजू पाड़ा , दशवंत चाल के मकान संख्या 7 निवासी कन्हैया लाल गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता ने कापी राईट अधिनियम 1957 के तहत कमतौल निवासी रामबाबू साह (मकान मालिक) व कारोबारी मनोज कुमार मुजफ्फरपुर के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 24/21 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि इन नामजदों के कारण उत्पाद कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा है । श्री साह के घर से हैवल्स कंपनी के एक एम् एम का 44 नकली केबल एवम् उषा कंपनी का नकली 45 बिजली पंखा बरामद हुआ है ।मकान मालिक श्री साह ने इस संदर्भ में अनभिज्ञयता जाहिर करते हुए इस अवैध कारोबार के लिए मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार को जिम्मेवार ठहराया है ।

 इसी मकान में कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने नकली चाय पत्ती एवम् नकली हरपिक का जखीरा बरामद किया है ।जखीरा में तैयार व कच्चा माल सहित सील मशीन,खाली बोतल,रैपर,लेबुल आदि बरामद किया है ।इस संदर्भ में टाटा कंज्यूमर ब्रेभरी लिमिटेड व रैकीट बैलक्रस(डेटोन)कंपनी के प्रतिनिधि व मुंबई के जागेश्वरी पूर्व ,संजय गांधी नगर के रूम नम्बर 2 निवासी राम कीरत गौड़ के पुत्र नीरज गौड़ ने भी उपरोक्त मकान मालिक व कारोबारी के विरूद्ध कमतौल थाना कांड संख्या 25/21 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि इन फर्जी कारोबारी के कारण कंपनी की साख को भारी नुकसान पहुंचा है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More