सीकर के दांतारामगढ़ में आयोजित हुई हिंदू धर्मसभा, कार सेवकों का किया सम्मान

आर जे न्यूज 

सीकर । दांतारामगढ़ कस्बे में रविवार को हिंदू धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें कार सेवकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजन कर्ता राजेंद्र धीरजपुरा ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के बालीनाथ चौक में आयोजित धर्म सभा में रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, दांतारामगढ़ की कार सेवकदल के प्रेरणा स्त्रोत व नेतृत्व कर्ता संत धर्मेंद्राचार्य महाराज, दौलतपुरा आश्रम के संत किशोर दास महाराज, खाचरियावास से बंशीदास महाराज ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान दांतारामगढ़ क्षेत्र के कारसेवकों व उनके परिवार जनों का आयोजन कर्ता राजेंद्र धीरजपूरा व उपस्थित संत महात्माओं द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज ने कहा कि हमारे लिए है गौरव की बात है कि श्रीराम मंदिर के लिए 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आज वो शुभ अवसर आया है कि हमारे पूर्वजों व कार सेवकों द्वारा जिस श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष किया गया था वह सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक घर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है जिससे प्रत्येक घर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगदान रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि श्रीराम मंदिर केवल हिंदुओं की आस्था का स्थल है नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक व दार्शनिक छाप पूरे विश्व में छोड़ेगा।

भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से पूजे जाते हैं और आने वाली पीढ़ियां यह गौरव महसूस करेगी कि उनके पूर्वजों द्वारा इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के साथ ही विभिन्न शोध संस्थान, गौशाला, वेदशालाओं का निर्माण भी करवाया जाएगा।

वही कार्यक्रम के दौरान दांतारामगढ़ के कारसेवक दल के प्रेरणा स्त्रोत व नेतृत्व कर्ता धर्मेंद्राचार्य महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं इस बात के प्रत्यक्ष गवाह है कि किस प्रकार से हमारे पूर्वजों और कारसवकों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया था। श्री राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि यह तो अभी एक झांकी है – मथुरा काशी अभी बाकी है और काशी व मथुरा में भी मंदिर बना कर भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाना है और अभी रुकना नहीं और चलना है।

कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. माधो सिंह, निधि समर्पण प्रचारक डॉ. खेताराम कुमावत, दांतारामगढ़ संघ संचालक नटवरलाल सोनी, पूर्व प्रधान बसंत कुमावत, मंच उद्घोषक श्यामसुंदर सोनी शहीद दांतारामगढ़ क्षेत्र के समस्त कारसेवक व उनके परिवार जन और सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।

सुरेश कुमावत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More