589दुकान दारो ने जमा की पीओएस मशीनें उपभोक्ता राशन से वंचित

आर जे न्यूज़-

राजगढ़। जिले के उपभोक्ताओं के लिए यह बुरी खबर है कि विभिन्ना शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, राशन दुकानों, स्वसहायता समूहों के माध्यम से उन्हें मिलने वाला राशन अब नहीं मिल सकेगा। क्योंकि इन वितरण केंद्रों के संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर पीओएस मशीनें जमा कर दी है। मशीनें जमा करने के साथ ही राशन वितरण से तौबा कर ली है।

इसी के साथ वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिसके चलते 589 दुकानें बंद हो गईव करीब 11 लाख उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक सहित राशन दुकानों के संचालक व वितरण केंद्रों के संचालकों द्वारा लगातार उन्हें नियमित करने, वेतन बढ़ाने व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

इसी मांग के चलते अपनी-अपनी मशीनें जमा कराते हुए अनिश्चत समय के लिए हड़ताल का रूख अख्तियार कर लिया है। हड़ताल के कारण अब जिले की में संचालित सभी 589 दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों की पीओएस मशीनें, जिनसे राशन बांटा जाता था वह कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सहित प्रमुख स्थानों पर जमा करा दी है।

मशीनें जमा करने के साथ ही राशन वितरण से तौबा कर ली है। उनका मानना है कि जतब तक सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जाएगी व उसे पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक यह हड़ताल व आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा। जिसके कारण इन दिनों 10 लाख 85317 उपभोक्ता राशन से वंचित रह रहे हैं। अब इन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है।

2 लाख 51 हजार राशनकार्डधारी प्रभावित:-

मांगों को लेकर दुकान संचालकों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले के 2 लाख 51 हजार 041 राशनकार्डधारी राशन से प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले में 589 दुकानों के माध्यम स शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर करीब ढाई लाख राशनकार्डधारियों को राशन प्राप्त होता है, लेकिन पीओएस मशीनें जमा होने से अब इन 2 लाख 51 हजार से अधिक राशन काडोढं पर सस्ते दामों पर राशन प्राप्त नहीं हो सकेगा।

9 दिन बीते, 1 फीसद भी नहीं हुआ राशन वितरण:-

दुकान संचालकों के हड़ताल पर जाने के चलते फरवरी माह के 9 दिन बीतने के बावजूद एक फीसद भी राशन का वितरण अब तक नहीं हो सका। जबकि 10 फरवरी तक जिले का औसतन लगभग 50 फीसद राशन का वितरण् हर हाल में हो जाता है, लेकिन इस बार एक प्रतिशत भी राशन नहीं बंट सका। 10 लाख 85 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इस बार राशि प्राप्त नहीं हो सका है। इतना ही नहीं हर माह 7 तारीख को होने वाला अन्ना उत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो सका। आने वाले समय में भी राशन का वितरण कब तक होगा यह फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि दुकान संचालक अपनी मशीनें जमा करने के बाद से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर टडे हुए हैं।

प्रदर्शनों का दौर शुरू:-

पीओएस मशीनें जमा करने के बाद अब संबंधित दुकानों के संचालकों द्वारा अपनी-अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शनों का दौर शुरू कर दिया है। स्थान-स्थान पर धरने देकर मांगें पूरी करने की मांग की जा रही है, ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके। उनका मानना है कि समय रहते सरकार मांग पूरी कर दे तो हम राशन वितरण करना शुरू कर देंगे, लेकिन सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More