अंतरराज्जीय असलाह तस्कर गिरोह का भंडाफोड़।

कासगंज। अपराध नियन्त्रण की दिशा कासगंज पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है, जब मुखबिर की सूचना पर पटियाली कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्जीय गिरोह को गिरफ्तार करते हुए अबैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

कासगंज पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को जनपद के थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पटियाली कस्बा स्थित अलीगंज तिराहे से एक असलाह तस्कर गिरोह का भण्डाफोड करते हुए 3 शातिर अंतरराज्यीय असलाह तस्करों जिनमें एक आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी गली कल्याणपुरा तुर्कमान गेट थाना चांदनी महल दिल्ली

दूसरा नादिर पुत्र अली निवासी महाराजा रंजीत सिंह मार्ग मिन्टों रोड थाना आईपी स्टेट दरियागंज दिल्ली, व तीसरा मोहम्मद आकिल पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी महाराजा रंजीत सिंह मार्ग मिन्टों रोड थाना आईपी स्टेट दरियागंज दिल्ली को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 32 बोर की कुल 5 देशी पिस्टल मय 6 जिन्दा कारतूस, 315 बोर के 7 अवैध तमन्चे मय 10 जिन्दा कारतूस एवं तस्करी में प्रयुक्त की जा रही 1 लाल रंग की आई-10 कार की भी बरामदगी हुई हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पटियाली पर आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।

इस पूरे साहसिक ऑपरेशन को अंजाम देने में

पटियाली कोतवाली निरीक्षक विजय प्रताप सिंह,
बरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक नरेश जादौन चौकी इन्चार्ज दरियावगंज सहित आरक्षी बलवीर सिंह, सुबोध कुमार, विजय सिंह, योगेश कुमार, नीतेश जॉनी व उदित कुमार ने अहम भूमिका अदा की है।

हथियारों की इस तस्करी के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है, पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। जाहिर है कि इतनी बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिलना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला हो सकता है जब दिल्ली में पिछले दो महीनों से किसान आंदोलन जारी है।सुरक्षा और उससे जुड़ी चिंताओं व ऐसे तमाम सवालों से जरा भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बरामद किए गए इन हथियारों से कहां और किस कदर कहर बरपाने की साजिश चल रही थी।

(अमित तिवारी)RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More