मीडिया के चौथे स्तंभ को बदनाम करने की कोशिश

बहुत बड़ा खुलासा मीडिया के चौथे स्तंभ को बदनाम करने वाला एक व्यक्ति है भूदेव प्रसाद वर्मा सन ऑफ  छीतर मल निवासी मजूपुर तहसील इगलास थाना गोंडा अलीगढ़ का रहने वाला है मेरे अखबार अलीगढ़ हंगामा को गैर कानूनी तरीके से चला रहा है मेरे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है कहता है कि अलीगढ़ का शासन व प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि पुलिस तो मेरे आंगन में पलती है देखता हूं तू मेरा क्या कर सकता है जबकि आज तक आर एन आई नंबर दिल्ली भारत सरकार में मेरे नाम से रजिस्टर्ड है

इसके बावजूद भी मेरे साथ खिलवाड़ कर रहा है जैसा कि आज मेरे साथ कर रहा है मुझसे पहले भूदेव प्रसाद वर्मा अलीगढ़ सम्राट अखबार के मालिक राम सिंह राजपूत के साथ भी इसी तरीके से पहले खिलवाड़ कर चुका है आज मेरे अखबार को पूरी तरीके से बदनाम करने में लगा हुआ है मेरे अखबार के माध्यम से गांजा सट्टा चरस अफीम कुट्टू आदि नशीले पदार्थों का कारोबार करा रहा है ताकि मेरा अखबार पूरी तरीके से बदनाम हो जाए मेरे इस अखबार से काफी दो नंबर के व्यक्ति पत्रकार भी बना रखे हैं जिन का रिकॉर्ड आज तक सूचना अधिकारी के यहां पर नहीं है और ना ही आला अधिकारियों के यहां पर है आज तक मौजूद नहीं है

आज की डेट में यह भले व्यक्तियों के साथ ठंडी कर रहा है और जब इसके ठगी करने में नहीं आते हैं तो उनको उल्टे सीधे आरोप लगा कर के उनको फसाने का कार्य करता है इसी वजह से इसको आए दिन मार भी खाने पड़ती है अलीगढ़ सम्राट के संपादक राम सिंह राजपूत जी ने निधन होने से पहले इसे आईटीओ ऑफिस के निकट मार्केट पर बुलाकर इसकी जूतों से खबर ली थी उसके बाद इसी धोखाधड़ी के चलते हुए सही सम्मानित पत्रकार ने एसपी सिटी महोदय के कार्यालय पर बुलाकर इसका लात घुसा जूतों से स्वागत किया इसके कुछ दिन बाद नादा चौराहा बाईपास पर एक बस के अंदर बस चालक को धमका रहा था उन्होंने पूछा कि आप कौन हैं सर इसने उनको कोई जवाब नहीं दिया

और यात्रियों को परेशान करने लगा इसी के चलते यात्रियों ने भी इसको लात घुसे की मशीन में डाल डाल कर रोड पर मारा इसके बाद इस के बनाए हुए दो पत्रकार चौकी जलालपुर के पीछे अवैध वसूली के लिए गांजा कारोबारी के पास पहुंचे कारोबारी मौके पर नहीं मिला तो उसकी बहू बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे तो मोहल्ले के सर्व समाज के लोगों ने इस के बनाए हुए दोनों पत्रकारों को बहुत बुरी तरीके से लात घुसा की उनके ऊपर बारिश की उन दोनों पत्रकारों का थाना दिल्ली गेट में मुकदमा पंजीकृत भी हुआ था

मेरे अखबार के जरिए दो व्यक्तियों से ₹50000 की ठगी की है मुझे आस मोहम्मद ने बताया कि मुझे अलीगढ़ हंगामा अखबार मैं समाचार संपादक का आई कार्ड जारी किया है और कहा था कि फोटो क्लब एसोसिएशन का आस मोहम्मद आपको 14 तारीख में नुमाइश के अंदर प्रोग्राम कराना है और आपको इसमें ₹50000 का सहयोग करना होगा आस मोहम्मद ने अपने घर बुलाकर भूदेव प्रसाद वर्मा को ₹50000 दे दिए जब आस मोहम्मद को पता चला कि नुमाइश में कोई प्रोग्राम नहीं है और आप ने मेरे साथ धोखा किया है

अब आप मेरे पैसे लौटा दीजिए मुझे आपके साथ कभी काम नहीं करना है अपने पैसे वापसी मांगे तो उसने कह दिया कि जो तुझ पर आ जाए वह कर लेना मेरे पास अब कोई तेरा पैसा नहीं है फिर उसके बाद आस मोहम्मद ने एसएसपी महोदय डीएम महोदय सूचना अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र लिखा की सर मेरे साथ भूदेव प्रसाद वर्मा ने बहुत बड़ा धोखा किया है इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह मीडिया को पूरी तरीके से बदनाम करने में तुला हुआ है

 वकील अहमद की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More