कासगंज। बीते दिनों थाना सिढ़पुरा के नगला धीमर में हुई सिपाही की हत्या के मामले में हत्यारा मोती और उसके कुछ साथी अभी भी फरार बने हुए हैं। मोती की तलाश में कासगंज पुलिस और एसटीएफ की 12 स्पेशल टीम दिन रात जुटी हुईं हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुये
मुख्य आरोपी मोती पर एडीजी आगरा जोन ने इनाम की राशि अब 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दी है।वहीं इस घटना की जांच के दौरान प्रकाश में आये मुख्य आरोपी के भाई मोहर सिंह और मानपाल पर भी 25 हजार का किया इनाम घोषित किया है।
एसपी मनोज कुमार सोनकर की रिपोर्ट पर आईजी अलीगढ़ रेंज पीयूष मोर्डिया की ओर से मोती पर इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का संस्तुति पत्र शुक्रवार की देर रात भेजा गया था। इसके अलावा पुलिस टीमों के साथ ही मोती की तलाश में एसटीएफ की टीमें भी लगा दी गई हैं। इस तरह से कुल मिलाकर पुलिस की 12 टीमें मोती की तलाश करने में लगी हैं। पुलिस टीमों द्वारा मोती की तलाश करने के लिए कासगंज और एटा जिले के सीमावर्ती इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इनसाइड..
एडीजी ने फोन पर एसपी से ली प्रगति रिपोर्ट
कासगंज। ऑपरेशन माफिया मोती की तलाश के बारे में प्रगति जानने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने एसपी से फोन पर जानकारी ली। उन्होंने एसपी को कुछ दिशा निर्देश देकर आगे की कार्यवाही के बारे में कहा है। एसपी ने अब तक की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया है। उधर आईजी जोन अलीगढ़ भी एसपी से समय समय पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी लेने में लगे हैं।
वर्जन…
सिपाही की हत्या करने व दरोगा को बुरी तरह से घायल करने की घटना के मुख्य आरोपी मोती सिंह की लगातार तलाश की जा रही है, उस पर इनाम की रकम भी बढ़ाई दी गई है। अब तक इस घटना के आरोपियों पर निरंतर कारवाही की जा रही हैं। घटना के कुछ समय बाद ही एक आरोपी एलकार सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया था, जबकि मोती के दाहिना हाथ कहे जाने वाले नवाब सिंह एवं मोती की मां सियारानी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
मनोज कुमार सोनकर, एसपी कासगंज।
(अमित तिवारी) कासगंज RJ
Comments are closed.