महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के मौत की खबर है. देर रात को एक ट्रक पलट गया, जिससे गाड़ी में सवार मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी है कि जलगांव जिले के यावल तहसील में किनगाव के पास सड़क दुर्घटना हुई है.यहां पर देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रहा था, जो अचानक पलट गया हादसे के वक्त पपीतों के ऊपर सो रहे मजदूर हादसे से गाड़ी के चपेट में आ गए  हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर है.

वहीं, तीन लोग जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है. जलगांव पुलिस के मुताबिक, ट्रक रावेर जा रहा था. सभी मजदूर रावेर के रहने वाले थेबता दें कि आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार को ऐसा ही खतरनाक सड़क हादसा हुआ था, जहां एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और बस चार बच्चे बच पाए थे. बस में 18 लोग सवार थे और चित्तूर के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे

AAL SO READ:आज से टोल प्लाजा पर अनिवार्य होगा फ़ास्ट टैग, नकद भुगतान पूरी तरह प्रतिबंधित

पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।

ट्रक में 21 मजदूर सवार थे

घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद जलगांव और यवल की पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद मजदूरों के शवों को निकाला गया। फिलहाल दोनों घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक में 21 मजदूर सवार थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More