शराब पीने से पिता-पुत्र सहित चार की मौत,दो बीमार,डीआईजी पहुंचे, मचा हड़कंप

आर जे न्यूज़

छतरपुर। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत की घटना को लोग अभी बोल भी नहीं पाए हैं कि अब छतरपुर जिले में शराब पीने से पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है जी हां हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में पिता-पुत्र के बाद गांव के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है।

संदिग्ध मौत के बाद रविवार को गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों की जांच में सामने आया कि अधिक मात्रा में खाली पेट शराब पीने से पहले पिता-पुत्र की मौत हुई है और कई बीमार ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें दो ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि ओपी से बनी शराब के जहरीली होनी की आशंका जताई जा रही है, हालाकि पुलिस अभी किसी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर रेंज के डीआइजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व एसपी सचिन शर्मा ने परेथा पहुंचकर शनिवार को हुईं दो मौतों के बारे में जानकारी ली। बता दें कि स्वास्थ्य टीम भी परेथा पहुंची और जांच की। पता चला है कि 9 फरवरी को शीतल प्रसाद अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थीं। इस दौरान रिश्तेदार और परिचित इकट्ठे हुए थे।

कुछ लोगों ने तेरहवीं से पहले ही बिना खाना खाए शराब पीना शुरू कर दिया था। इसी वजह से तबीयत बिगड़ने से पहले पुत्र हरगोविंद और बाद में शीतल प्रसाद की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को ग्रामीण तुलसीदास बरार 42 वर्ष, लल्लूराम अहिरवार 75 वर्ष ने शराब पी थी जिसके बात दोनों की तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई।

शीतल अहिरवार का बेटा हरप्रसाद व एक अन्य ग्रामीण जयराम भी बीमार है। हरप्रसाद को आंखों से कम दिखाई दे रहा है और उल्टी-दस्त की शिकायत है। बताया जा रहा है कि ओपी मिक्स देशी शराब खाली पेट अधिक मात्रा में पीने से यह घटना घटी है। घटना की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More