गली मे भरा कीचड बासिंदो को निकलने मे परेशानी, चुनाव बहिष्कार करेगे ग्रामीण

मेरापुर/फर्रुखाबाद। विकासखण्ड नबावगज की सबसे बडी ग्रामसभा कुरार है। जिसमे छः गाव लगते है। ग्रामसभा के विकास के विकास के लिए लाखो रू आते है। जिसके बाद भी गावो के हालात बद बदतर नजर आ रहे है। पाच साल मे प्रधान ग्रामीणो को रास्ता नही बनवा सका। ग्रामीण सर्दी मे बेचारे अपने घर जाने के लिए कीचड मे घुसकर आते जातेहै।

ALSO READ : गाजियाबाद: पति ने पत्नी को उतरा मौत के घाट फिर की आत्महत्या की कोशिश

महिलाओ को आने जाने ज्यादा परेशानी होती है। विकास कराना बहुत दूर की बात है। प्रहलादपुर मे मैन रोड से उत्तर की तरफ 300मी गली मे पानी भरा है। पाच साल बाद दुबारा चुनाव सिर पर मडराने लगा। प्रधान चुनाव के समय वादा करके उल्लूसीधा कर लेते है।

विकास के नाम पर एक कौडी नही खर्च करते है। ग्रामीणो ने बताया जब तक गली नही बनेगी किसी को वोट नही देगे। गली ना बनने से रोष व्याप्त है। ग्रामीण का कहना है चुनाव बहिष्कार का वैनर तले विरोध करेगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More