भाजपा नेत्री शाजिया इल्मी ने पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बदसलूकी का मुकदमा कराया दर्ज

भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने डंपी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच फरवरी को वो रात्रि भोज के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। वहां डंपी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया।

अकबर अहमद डंपी के खिलाफ वसंत कुंज थाने में आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है, उनका कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

इल्मी ने शिकायत में विस्तार से बताया कि जिस कार्यक्रम में वो गई थीं, उसमें कई देशों के प्रतिनिधि भी आए हुए थे। उन्होंने बताया कि जिस वक्त वो चिली के राजदूत से देश की कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा कर रही थीं, उस समय डंपी वहां आए तो भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने लगे।

इतना ही नहीं ऐसे में वहां मौजूद अन्य लोगों ने डंपी को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वो लगातार बोलते रहे। इसके बाद उन्होंने मेरे खिलाफ गंदे और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More