एक लाख का इनामियां मोती सिंह पुलिस मुठभेड में ढेर।

कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल सहित अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद।

(अमित तिवारी) कासगंज। रविवार प्रातः सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कारवाही को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी के हत्यारे व एक लाख के इनामियां बदमाश मोती सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश मोती सिंह को कासगंज जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बीते दिनों 9 फरबरी को जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा पर तैनात दरोगा अशोक कुमार व सिपाही देवेन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र में गये हुए थे,

तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम नगला धीमर कटरी में कुछ लोग अवैध भट्टी चलाकर कच्ची शराब का बना रहे हैं। सूचना के आधार पर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा दबिश दी गई तो बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल व उसका भाई एलकार पुत्र हुब्बलाल व उसके साथियों द्वारा पुलिस कर्मियों को देखते ही चारों तरफ से घेरा बनाकर जान से मारने की नीयत से अवैध तमन्चों से फायर करते हुए लाठी, डन्डों एवं नुकीले भालों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था, तथा दोनों पुलिस कर्मियों पर कई प्रहार किए गए

जिससे दरोगा अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए एवं सिपाही देवेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई थी। बदमाशों ने दरोगा अशोक कुमार से सरकारी पिस्टल एवं कारतूस भी लूट लिए थे। घायल दरोगा अशोक कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें बाद में इलाज हेतु अलीगढ़ रैफर किया गया।

इस सनसनीखेज घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अत्यन्त गंभीरता से लेकर तत्काल थाना सिढपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 28/21 में धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 396, 397, 302 भादवि के अंतर्गत बनाम मोती सिंह व ऐलकार पुत्रगण हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा एवं 5 से 6 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में सर्विलांस एसओजी, थाना सिढपुरा एवं थाना गंजडुंडवारा, सिकंदरपुर वैश्य सहित पुलिस कर्मियों की कई टीमें गठित की गई थीं।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा अभियुक्त मोती की गिरफ्तारी 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश में निरंतर काम्बिंग एवं भिन्न भिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 20 व 21 फरबरी की रात्रि पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार बदमाश मोती व उसके साथी सिढ़पुरा-करतला रोड काली नदी के पास जंगलों में छिपे हुए हैं।

पुलिस टीम बदमाशों की तलाश काम्बिंग करते हुए रविवार प्रातः समय करीब 02:30 बजे से 03:00 बजे के मध्य बदमाशों के छिपे स्थानों पर पहुंचीं तो बदमाशों द्वारा अवैध तमन्चों से पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए अन्य कोई उपाय न देख बदमाशों पर जवाबी कारवाही फायरिंग की गई।

जिसमें एक बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गोली लगने से घायल हो गया। एवं एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश उपरोक्त को तत्काल पुलिस वाहन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल कासगंज रैफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के शव के पास से दरोगा से लूटी गई सरकारी पिस्टल व तमन्चा मय जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More