बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आर जे न्यूज़-
सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुआंव गांव में बीती रात को एक बुजुर्ग ने घर के कमरे में बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आज सुबह जब परिजनों को पता चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, “कामता प्रसाद (60वर्ष) स्व0 रामजी सिंह नि0 जमुआंव-रॉबर्ट्सगंज बीती रात को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने सुबह उसे लटकते देखा और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।मृतक के पुत्र कृष्णा कुमार ने बताया कि “उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, पिछले दो-तीन दिनों से ज्यादा बीमार चल रहे थे।
अन्य दिनों की भाँति बीती रात भी खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गये। रात में ही उन्होंने घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी सुबह उठने के बाद हो सकी। जब उनका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। उन्हें रस्सी काटकर नीचे उतारा गया तथा पुलिस को सूचना दी।
यूपी : ट्रक चढ़ने से अधेड़ का सिर को बुरी तरह कुचला, मौत
Comments are closed.