मध्यप्रदेश के सीधी में जंगली हाथियों ने ली तीन ग्रामीणो की जान

आर जे न्यूज़-

सीधी: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे पोड़ी खैरी गांव में हाथियों के आतंक ने तबाही मचा दी है पिछली रात करीब 10:30 बजे हाथियों ने ग्रामीण के 3 लोगों को कुचल कर मार डाला है ऐसा बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं यह घटना की जानकारी मिलते ही संजय टाइगर रिजर्व का अमला मां के पर पहुंच गया बताया गया है कि बीते 2 दिनों से हाथियों का झुंड टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में घूम रहा है जिनकी संख्या करीब 6 से 7है इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ऐसा बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला उपस्थित है और इतना ही नहीं |

हाथियों ने अपना निशाना वन विभाग की गाड़ियों को भी बनाया है:-

बता दें कि घटनास्थल के 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है यह सभी हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं वन विभाग और संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाइश कर रहा है वहीं पुलिस अमला भी मौके पर मौजूद है |

बताते चलें की जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीबन 10:30 बजे कुछ हाथियों का झुंड खैरी गांव पहुंचा जहां रामपाल पुत्र राम बहोर नव वर्ष और राम प्रसाद पुत्र रामभवर वर्ष अपने छोटे बाबा गोरेलाल पुत्र सिया शरण 50 वर्ष के साथ घर में थे जैसे हाथियों का झुंड उसके घर के पास पहुंचा तो वह घर से निकल कर बाहर की ओर भागने लगे सबसे पहले हाथियों ने गोरेलाल को दूर से उठा लिया और पकड़कर पैर रख दिया जिससे उसकी हाल ही में मृत्यु हो गई इसके बाद रामपाल और रामप्रसाद को भी पैरों से रौंद दिया गौरतलब है कि संजय टाइगर रिजर्व में इसलिए 4 वर्षों से हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ से होकर आ रहा है अबकी बार यह हाथी गांव को निशाना बना रहे हैं |

हाथियों से बचने के लिए इंतजाम किया जा रहा है:-

वही हाथियों के आतंक से बचने के लिए संजय टाइगर रिजर्व में कई इंतजाम किए गए हैं किंतु हाथी अलग-अलग रास्तों से गांव में प्रवेश कर जाते हैं जिसके वजह से यह घटना घटित हो गई है घटना की सूचना लगते ही एए अंसारी संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिजर्व जया पांडे सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व समेत कई अमला मौके पर पहुंच गया।

गाजीपुर: मृत सिपाही का मिला शव, पुलिस ने जांच का दायरा प्रेमप्रपंच पर किया केंद्रित

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More