लकड़ी के कारखाने में लगी आग ने लिया विकराल रूप ,घंटो लगाते रहे फायर ब्रिगेड को फोन
आर जे न्यूज़-
मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे मंगलवार की रात लकड़ी के कारखाने व फर्नीचर/इलेक्ट्रॉनिक के शो रूम में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की कीमत का सामना जलकर खाक हो गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।
इस बीच कडी मशक्कत कर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, काफी देर बाद पहुंच फायर ब्रिगेड को लोगों के आक्रोष का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना डीसीपी दक्षिण को दी। डीसीपी के निर्देश पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंची। सिसेण्डी में सिसेण्डी बाईपास पर दिलशाद की फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक, प्लास्टिक के सामानों का तीन मंजिल का शो रूम हैं, शो रूम के पीछे ही कारखाना है।
मंगलवार की रात लगभग 11 बजे जब लेबर खाना खाने गये थे तभी लोगों ने शोरूम से आग की लपटें देखकर शोर मचाया। सिसेण्डी व्यापार मंडल के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि घटना के बाद दर्जनों बार फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा, लोगो ने सबमरसेबल व बाल्टियों से आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन न तो समय से पुलिस पहुंची न ही फायर ब्रिगेड।
आग लगने से शो रूम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अपने बसेरों में ला रहे कूलर, पंखे एवं सुविधाओं के संसाधन
Comments are closed.