सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

आर जे न्यूज़-

अम्बेडकर नगर – सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय जी के आगमन पर हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज फहराया तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी जी के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन का कार्य संपन्न करते हुए अपने कर कमलों द्वारा एनएसएस शिलापट्ट का अनावरण भी किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय जी स्वयंसेवीओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय बने, एकाग्र होकर काम करें ,मेहनती बने, लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, नकलची ना बने, खुद की सोच पैदा करें। इस मौके पर अन्य मौजूद अतिथियों प्रधानाचार्य श्री विपिन सिंह प्रधानाचार्य डॉ अभय मौर्य, श्रीआशुतोष सिंह ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को जागरूक किया।

प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा देवी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आभार प्रकट एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को आह्वान करते हुए प्रेरित किया तथा बताया कि आप सभी अपने कार्यों द्वारा समाज की तस्वीर बदल सकते हैं, समाज को एक अच्छी दिशा एवं गति प्रदान कर सकते हैं।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सविता के दिशा निर्देश में स्वयंसेवियों ने रंगामंच कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका तिवारी ने किया। इस मौके पर विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती माया देवी, श्रीमती निकलेश वर्मा, श्रीमती सरिता, श्रीमती छाया देवी, श्री विनोद कुमार वर्मा,श्रीमती ज्योत्सना सिंह, श्रीमती रीना देवी, श्रीमती प्रतिमा पटेल, श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती सुषमा वर्मा, कर्मचारी गण श्री प्रकाश पांडे श्री राम जगत, परिचारक श्री विपिन सिंह श्री राम कृपाल उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता 

अंबेडकर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More