भाजपा का झंडा लगी कार सवारों ने व्यापारी से लूटे डेढ़ लाख व लाइसेंसी रिवाल्वर, लूट की वारदात से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल

लालकुआं (नैनीताल)। लालकुआं कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम कॉलोनी में भाजपा का झंडा लगे कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रांसपोर्ट व्यावसायी से डेढ़ लाख की नगदी और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। इस वारदात के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जिले के सभी रास्तों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

शुक्रवार की देर शाम लालकुआं नगर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले राजाराम शर्मा अपनी कार से शिवालिक पुरम स्थित अपने घर पहुंचे। जैसे ही घर के सामने कार खड़ी कर वह कार से बाहर निकले ही थे तभी अचानक उनके बगल में आकर एक काले रंग की हौंडा सिटी कार आकर रुकी। जिनमें से उतरे दो युवकों ने राजाराम शर्मा के कान पर पिस्टल तान ते हुए उसके हाथ से बैग लूट लिया। लेट गए बैग में डेढ़ लाख रुपये की नगदी, उनका लाइसेंसी रिवाल्वर और उसका लाइसेंस समेत घर का अन्य सामान था। जिसके बाद बदमाश तेजी से कार लेकर हल्द्वानी की ओर चले गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल सुधीर कुमार, एसओजी व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जिले के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस व एसओजी की कई टीमें लुटेरों की तलाश में उधमसिंह नगर व अन्य क्षेत्रों में रवाना हो गयीं हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं सुरक्षित मानी जाने वाली शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में लूट की वारदात होने से क्षेत्रवासी डर से सहमे हुए हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश नंबर की काले रंग की होंडा सिटी कार की गति काफी तेज थी और कार में भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More