खंती में गिरा ट्रेक्टर चालक की मौत
आर जे न्यूज़ –
बांगरमऊ(उन्नाव) | कोतवाली छेत्र के सुरसेनी गांव के पास किसी वाहन ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी इससे ट्रैक्टर खंती में पलट गया औऱ चालक की मौत हो गई । चालक लखनऊ डिपो से छिबरामऊ स्थित एक एजेंसी जा रहा था। कन्नोज जिले के थाने छिबरामऊ के गांव आल्हा निवासी ब्रम्हकिशोर (50) लखनऊ के नादरगंज स्थित ट्रेक्टर डिपो में चालक था।
बांगरमऊ लखनऊ मार्ग सुरसेनी गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी ।इससे ट्रेक्टर खंती में चला गया ।हादसे मे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। गस्त कर रही पुलिस ने ट्रेक्टर पलटा देख बाइक रोकी और लहूलुहान चालक को सी एच सी ले गए ।यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की पत्नी सविता के साथ पुत्री जगरानी व पुत्र सुमित है। चालक नोकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बेहाल हैं।
(संवाददाता सूर्य कांत द्विवेदी)
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
Comments are closed.