कपूरथला में अस्पताल के पास 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत
आर जे न्यूज़-
पंजाब के कपूरथला में बुधवार को मंसूरवाल दोना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के नजदीक 20 वर्षीय युवक का लहूलुहान शव मिला। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंसूरवाल दोनां के नजदीक नहर के कच्चे रास्ते पर एक 20 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला। उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया लगता है।
सूत्रों के अनुसार युवक इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र का वासी बताया जा रहा है और मामला प्रेम प्रसंगों से जुड़ा होने का संदेह है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में भाजपा को करारा झटका, पांच में एक भी सीट पर नहीं बचा पाई बीजेपी
Comments are closed.