उड़ीसा से कौशांबी ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया जा रहा था 75 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा

आर जे न्यूज़-

सोनभद्र : बभनी अंतरप्रांतीय स्तर पर गाजा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है तस्कर उड़ीसा से छतीसगढ़ के रास्ते लग्जरी वाहन,ट्रक,कन्टेनर सहित चार पहिए वाहनो से तस्करी करते उत्तर प्रदेश के सीमा मेंआ रहे है गुरुवार की सायं बभनी पुलिस ने जांच के दौरान डुभा पुल के पास से गांजा लदा ट्रेक्टर व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह जगह जाच पडताल चल रहा है।गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह मय फोर्स डुभा गाव के पास करीब चार बजे वाहनो की जाच कर रहे थे कि अचानक ट्रेकटर आता दिखा।पुलिस ने जाच के लिए रोका तो भागने की कोशिश किया घेरा बन्दी कर पुलिस ने आरोपी सहित ट्रेक्टर को पकड़ लिया जाच के दौरान छः बोरो मे 75 किलो गाजा मिला।

आरोपी उदयभान सिह 47 पुत्र स्व सुन्दरलाल सिह निवासी ग्राम डोडी सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी बताया ने पुछ ताछ के दौरान बताया कि गाजा उड़ीसा से कौशाम्बी ले जा रहा था।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि छः बोरो मे 75 किलो गाजा बरामद किया गया है।इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह सहित रंजीत पाल बबलु सिह ,मुख्य आरक्षी चालक अशोक कुमार भारती टीम मे शामिल रहे।

धीरज कुमार श्रीवास्तव संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट सोनभद्र

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More