तेज रफ़्तार पिकप ने साइकिल सवार को उतारा मौत के घाट
आर जे न्यूज़-
छतरपुर | बमीठा एन एच 75 पर तेजरप्तार पिकप ने साइकिल पर सवार एक किसान को कुचला मौके पर हुई मौत म्रतक भागीरथ पाल पिता भूरे पाल उम्र 28वर्ष अपने घर ग्राम टुटका से खेत पर जा रहा था यह घटना शाम 7 बजे
ओमकार ढावा देवगांव की है पिकप क्र. Up95 T 5697 है यह हादसा इतना भीषण था कि साइकिल सहित किसान100 मीटर तक घसिटता गया श्री आर के तिवारी ए एस आई ने शव को पंचनामा बनाकर पी एम के लिए राजनगर भेज दिया |
महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का दर्ज कराया केस
Comments are closed.