टीएमसी नेता मदन मित्र ने कहा अगर दीदी नंदीग्राम से हार गई तो मैं अपना पंजा काट दूंगा
आर जे न्यूज़
मंगलवार को मदन मित्रा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘अगर दूध मांगो तो खीर देंगे, बंगाल मांगो दो चीर देंगे.’ एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने अपने इस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है
कोलकाता: इस साल के मध्य में होने वाले पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनवा से पहले बयानों का बाजार गर्म हो गया है. मंगलवार को टीएमसी नेता मदन मित्रा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘अगर बंगाल मांगो तो चीर देंगे’. अब उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि अगर शुभेंदु अधिकारी चुनाव जीत गए तो वे अपने हाथ का पंजा काट लेंगे. बता दें कि ममता बनर्जी ये एलान कर चुकी हैं कि वो नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. कुछ महीनों पहले शुभेंदु टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
‘बंगाल मांगो तो चीर देंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया
मदन मित्रा ने कहा, “नवान्न के साथ-साथ नंदीग्राम से भी अब सरकार चलेगी. शुभेंदु जीतेंगे तो मैं अपने हाथ का पंजा काट लूंगा. मैं ईमानदार हूं, गद्दार नहीं. टीएमसी से बीजेपी जाएंगे तो आरोप खत्म?” इतना ही नहीं मदन मित्रा ने ‘ दूध मांगो तो खीर देंगे, बंगाल मांगो तो चीर देंगे’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. मित्रा ने कहा कि वो (बीजेपी) दूध और चाय पर चर्चा करते हैं इसलिए मैंने कहा- बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे. बता दें कि उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए ये बात कही थी. मदन मित्रा ममता बनर्जी की सरकार में खेल और ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं.
हार गईं ममता तो काट लूंगा अपना पंजा- TMC नेता का ऐलान,
BJP नेत्री का जवाब- चाहती हूं, ये नौबत न आए
Comments are closed.