कैंसर से पीड़ित युवा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी लीला की समाप्त
आर जे न्यूज़-
म्योरपुर सोनभद्र : म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बलियरी निवासी दीना पुत्र शंकर बीआर उम्र 32 वर्ष जो जो 1 वर्ष कैंसर बीमारी से जूझ रहा था ने आज लगभग 4:00 बजे भोर में छत में जाने वाली लोहे की सीढ़ी के रेलिंग में दुपट्टा के सहारे गर्दन फांसी लगाकर झूल गया |
परिजन लोग जब सुबह उठे तो देखें कि दुपट्टा के सहारे दीना की डेड बॉडी लटक रही है इसके बाद घर में कोहराम मच गया घर के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद डेड बॉडी रेलिंग से उतरवाने के बाद पुलिस पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया वआगे की कार्रवाई में जुट गई।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा t-20 मुक़ाबला आज, सीरीज मे वापसी हेतु इंडिया को जीतना होगा आज का मुक़ाबला
Comments are closed.