प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपियों ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या, गोली चलाने वाला फरार

आर जे न्यूज़-

कानपुर के अर्मापुर में पनकी नहर पट्टी के पास शुक्रवार रात एक युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हमला कर दिया। युवक जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने दौड़ाकर उसके सीने में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके साथी के सिर पर भारी हथियार से वार कर दिया। सूचना पर कमिश्नर असीम अरुण समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। प्रेम प्रसंग के विवाद की बात सामने आ रही है। कल्याणपुर आवास विकास तीन निवासी धीरज गुप्ता (20) एक निजी स्कूल की वैन चलाता था।

पनकी गड़रियनपुरवा निवासी बृजेश और शिवम उर्फ शुभम के साथ धीरज शुक्रवार रात करीब 11 बजे नहर पट्टी के पास एक चाय की दुकान के पास शराब पी रहा था। बृजेश के मुताबिक इसी दौरान दो युवक आए और गालीगलौज करने लगे। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष से पांच-छह लोग और आए और बृजेश, शुभम व धीरज पर हमला कर दिया। असलहे निकालता देख तीनों वहां से भागे। इस दौरान हमलावरों ने दौड़ाकर धीरज के सीने में गोली मार दी।इसके बाद बृजेश के सिर पर भारी हथियार से वार कर दिया।

बृजेश को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धीरज की कुछ ही देर में मौत हो गई। धीरज की मां कौशल्या ओईएफ में टेलर हैं। पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक नहर पट्टी के पास एक परिवार झोपड़ी डालकर रहता है। उसकी चाय की दुकान भी है। वहां रहने वाली एक युवती से शुभम की बातचीत होती थी। किसी बात को लेकर उससे विवाद हुआ तो उसके पक्ष में आरोपी आ गए। वो शुभम को मारना चाहते थे। मगर जब विवाद और मारपीट शुरू हुई तो वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान धीरज को गोली मार दी गई।

एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि अभी तक यही बात सामने आई है। बाकी जांच की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक जिस युवती को लेकर विवाद हुआ और फिर धीरज की हत्या हुई उसने धीरज या शुभम में से किसी एक को फोन कर वहां बुलाया था। उनके पहुंचने के कुछ ही देर बाद वहां आरोपी आए।

विवाद हुआ और उसको गोली मार दी गई। युवती भी मौके से फरार है। पुलिस उसको और उसके परिजनों की तलाश कर रही है।पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश देकर पांच संदिग्ध युवकों को उठाया है। इनमें से कई मृतक के परिचित हैं। आशंका है कि इनमें से कुछ वारदात में भी शामिल रहे हैं। हालांकि पुलिस के पास अभी पुख्ता साक्ष्य व जानकारी नहीं है। गोली किसने चलाई, आरोपी कौन थे, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

लोगों को स्वच्छ हवा देने के लिए 120 शहरों और तकनीकी संस्थानों के बीच हुआ समझौता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More