हैदरगंज: पुलिस व आबकारी के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा

हैदरगंज अयोध्या- उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार जहां गांजा बिक्री को लेकर नकेल कसने मे जोर दे रही है ।
वहीं जनपद अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र में हैदरगंज (बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट), गौहानी, बेरू गंज, केलालाल खां,मलावन,पचगवा,जानाबाजार,सिहोरिया,सरसवा,बैती,रखौना में कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही हैं।

ग्रामीणों की माने तो यह व्यवसाई अपने माल रखे स्थान तक किसी ग्राहक को पहुंचने नहीं देते हैं। इनके पास पहुंचे ग्राहक को पैसे लेकर दूर बैठाते हैं। इसके थोड़ी देर बाद गांजा लाकर देते हैं। वहीं अनजान व्यक्ति को यह लोग गांजा नहीं देते हैं।

क्षेत्रीय लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि यदि इसी तरह पुलिस की छूट से यह व्यवसाय चलता रहा तो आने वाले समय में तमाम लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। क्योंकि यह नशा सबसे कम पैसे में है और आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक नशेड़ी के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर में चोरी करने लगा। यदि इसे नशा न मिले तो वह उत्तेजित हो जाता है और घर में मारपीट पर आमादा हो जाता है। कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक से गांजे की खुलेआम हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

अवैध रूप से गांजा का व्यापार उनके आकाओं की कृपा दृष्टि एवं पुलिस प्रशासन के उदासीन कार्य प्रणाली के चलते क्षेत्र में बेरोकटोक फल फूल रहा है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण व स्कूल कॉलेज जाने वाले युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और अपना आर्थिक शारीरिक नुकसान पहुंचाते हुए सामाजिक रूप से तिरस्कृत किए जा रहे हैं। प्रशासन एवं संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते नशे का व्यापार खूब फल-फूल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है 60 रुपए, 80 रुपए और ₹100 की दर से पुड़िया बनाकर गांजा की बिक्री की जाती है। जागरूक प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि जब भी किसी क्षेत्र में जांच करने कोई टीम को आना होता है तो ऐसे अवैध कारोबारियों को “उनके सूत्रों” द्वारा पहले से ही सूचना मिल जाती है ।जिससे यह सतर्क हो सके और पकड़ में ना आए। प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि गांजे के बिक्री करने वाले को पकड़ कर जुर्माना करने के बावजूद भी कुछ दुकानदार पुनः खुलेआम वही धंधा अभी भी कर रहे हैं। और क्षेत्रीय ग्रामीणों को नशे का आदी बना रहे हैं।

अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों से जहां क्षेत्रीय युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं। वहीं नशेड़ीओं की बढ़ती संख्या से आए दिन घरेलू हिंसा अपराध होने की संभावना बढ़ रही है। ग्रामीणों के बीच में चर्चा आम हो चुकी है कि थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में संबंधित विभागों से मिलीभगत के चलते अवैध रूप से गांजा बेचने वाले के हौसले बुलंद हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More